सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल गोयल कैम्पस ने विजित ट्रॉफी को अपने नाम किया
Seth M.R. Jaipuria School Goyal Campus won the Vijay Trophy
Aug 24, 2024, 19:56 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल ,गोमती नगर लखनऊ के विज्ञान क्लब के द्वारा वृहद स्तर पर "साइंसिया " (sciencia) का आयोजन किया गया,जिसमें लखनऊ के लगभग ३० से अधिक विद्यालयों के साथ सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैम्पस के छात्रों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखाया।इस अवसर पर "व्हाट इफ" में कक्षा ११ के ओजस दीक्षित ने द्वितीय स्थान "कॉमिक स्ट्रिप" में कक्षा १० के शांतनु, ऋतुविज ने द्वितीय स्थान, "कैप्चर द मोमेंट "में कक्षा ११ के वजाहत और अशर ने प्रथम और" ट्रेजर हंट "में कक्षा ११ की आमना राशिद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को चार पदक प्रदान किए।
सबसे खुशी की बात है कि सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के ३० विद्यालयों के प्रतियोगियों को पछाड़ कर सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल गोयल कैम्पस ने विजित ट्रॉफी को अपने नाम किया । इस अवसर पर गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक ने छात्रों को बधाई दी और भविष्य में ऐसे ही बहुत से अवसर आए ऐसी अपेक्षा की।