सेठ एम० आर० जयपुरिया,गोयल कैंपस के छात्रों ने लहराया जीत का परचम

Seth M.R. Jaipuria, Goyal Campus students hoisted the flag of victory
 
Seth M.R. Jaipuria, Goyal Campus students hoisted the flag of victory
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).विद्यालय के छात्र ओजस और अखिल ने अपनी सूझबूझ व बौद्धिक प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय नेवी क्विज 2024 में अपनी जीत के झंडे गाड़ दिए। प्रतियोगिता का शीर्षक था "विकसित भारत"। क्विज में 12700 छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्ज़ की। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया
जिसमें गोयल कैंपस के ओजस व अखिल ने सेमी फाइनल में पहुँचकर विद्यालय का नाम रोशन किया। सेमी फाइनल में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें अखिल व ओजस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में उन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ। विद्यालय के चेयरमैन श्री महेश गोयल,प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ० रीना पाठक ने छात्रों की अलौकिक जीत  पर उन्हें समस्त विद्यालय की तरफ से बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Tags