दर्दनाक सड़क हादसे में सात की मौत, दो घायल
Seven killed, two injured in tragic road accident
Thu, 15 May 2025

हरदोई/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। कासिमपुर थाना क्षेत्र में आज बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई।जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा कासिमपुर क्षेत्र के हरदलमऊ गांव के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग इधर-उधर बिखर गए।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की है, रंजीत (27) ऑटो चालक निवासी बाजरखेड़ा कासिमपुर, निसार (35) निवासी बनवा कछौना, रविंद्र (19) पुत्र नंदराम निवासी ग्राम मलहन खेड़ा थाना कासिमपुर, फूलजहां (28) पत्नी सिराज निवासी ग्राम बेहटा थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव, अंकित (20) पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम बहदिन थाना कछौना, बिटान उर्फ पिंकी 30 पत्नी रोहित निवासी ग्राम धतीगढ़ा थाना कासिमपुर और मृतक अयाज (3) पुत्र सिराज निवासी ग्राम बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव शामिल हैं। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,
जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए रिफर किया जिनका नाम सिराज पुत्र सफ़ी जान (26 वर्ष) निवासी बेहटा मुजावर उन्नाव जबकि एक बच्चे को जिसका नाम जुगनू पुत्र रोहित(7 वर्ष)निवासी छतिगढ़ा थाना कासिमपुर को हरदोई में भर्ती कराया गया।जिन्हें बाद में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए संडीला सीएचसी भेज दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि घटना में शामिल डंपर चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उस पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।