सीमा जागरण मंच के सात दिवसीय सेना भर्ती प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन
लेफ्टिनेंट जनरल नितिन कोहली ने युवाओं को दिया राष्ट्रसेवा का संदेश
Wed, 31 Dec 2025
बलरामपुर संवाददाता।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुषांगिक शाखा सीमा जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय सेना भर्ती प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युवाओं के वर्ग अभ्यास के साथ किया गया। यह आयोजन ब्लॉक मुख्यालय श्रीदत्तगंज स्थित कुबेरमती पांडेय मेमोरियल इंटर कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ।

समापन दिवस के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल नितिन कोहली रहे। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी एवं सदर विधायक पलटू राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलकेपीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं संयोजक डॉ. जनार्दन प्रसाद पांडेय ने की। वर्ग अधिकारी के रूप में पूर्व कमिश्नर उत्सवानंद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
शिविर का आयोजन अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा एवं सहसंयोजक, जिला मंत्री डॉ. पम्मी पांडेय के निर्देशन में किया गया।मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल नितिन कोहली ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए सफलता के मूल मंत्र साझा किए और अपने सैन्य जीवन के अनुभवों से युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा सबसे बड़ा धर्म है, जिसके लिए युवाओं को समर्पण भावना के साथ सदैव देश की सीमाओं के प्रहरी बनकर रहना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि सीमा जागरण मंच द्वारा किया गया यह प्रयास ऐतिहासिक है। बलरामपुर जनपद नेपाल सीमा से जुड़ा हुआ है, ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षण देकर न केवल राष्ट्र रक्षा का संकल्प दिलाया गया है, बल्कि उन्हें सैन्य सेवा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया। शिविर में पुनीत मिश्रा, प्रज्वल, आयुष्मान गुप्ता, सुमित, चंद्रभूषण त्रिपाठी, राजकुमार, सुशांत सहित अन्य युवाओं ने विभिन्न दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सफल संचालन में सहसंयोजक डॉ. पम्मी पांडेय की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही, जिन्होंने बौद्धिक अभ्यास के माध्यम से युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व एवं लक्ष्य निर्धारण के गुण सिखाए।
समापन अवसर पर अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। संयोजक डॉ. जे.पी. पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना मजबूत होती है और वे सैन्य सेवा के लिए तैयार होते हैं।
कार्यक्रम में विशेष सहयोगियों के रूप में उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, गुरुकुल एकेडमी प्रबंधक उमेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, भाजपा नेत्री मंजू तिवारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी मिश्रा का योगदान उल्लेखनीय रहा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, आरएसएस जिला प्रमुख जितेंद्र, छात्र संघ अध्यक्ष राजेश्वर मिश्रा, कुबेरमती पांडेय मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद शुक्ला, सीमा जागरण मंच प्रांतीय मंत्री अमरनाथ, जिला मंत्री संजय यादव, सेवा भारती महामंत्री बीडी जयसवाल, कोषाध्यक्ष बालक राम मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।
