Powered by myUpchar
चरक एवं सुरुचि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आयोजित

इस सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के निदेशक समरदीप सक्सेना तथा लखनऊ विश्वविद्यालय में एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार उपस्थित रहे l मुख्य अतिथि ने आयोजित कार्यक्रमों का निरीक्षण कर राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों एवं सदस्यों की शिविर के सफल संचालन के लिए प्रशंशा की तथा छात्रों को अधिक उत्साह से प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया l
संस्थान की प्रबंध निदेशिका ऋतु सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथिगण तथा संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुराधा त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ कियाl आज अंतिम दिवस पर प्रथम सत्र की शुरुआत छात्र - छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से हुई, तत्पश्चात एक विशेष सत्र के माध्यम से विशेषतः छात्राओं को किसी आकस्मिक आक्रमण से सुरक्षा के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रशिक्षकों द्वारा 'आत्मरक्षा तकनीक' का प्रशिक्षण दिया गया l
दूसरे एवं अंतिम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना की संस्थान इकाई की कार्यक्रम समन्वयक डॉ इरम दीवा ने पिछले सात दिनों के विशेष शिविर के अपने कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया l कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना की संस्थान इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने मुख्य अतिथियों एवं कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शिविर के समाप्ति की घोषणा के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुईl