नदियों में गिर रहे गंदे नाले तत्काल बंद हों:अनुराग पाण्डेय
 

Dirty drains falling into rivers should be stopped immediately: Anurag Pandey
Dirty drains falling into rivers should be stopped immediately: Anurag Pandey
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ।गंगा समग्र अयोध्या महानगर की इकाई के गठन के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक  संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक अयोध्या उमेश कुमार मिश्रा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत के सहसंयोजक एडवोकेट अनुराग पाण्डेय उपस्थित रहे. मुख्य वक्ता प्रचार आयाम की प्रांतीय सह प्रमुख श्वेता सिंह रही।


 विधि आयाम के प्रांतीय सह प्रमुख एडवोकेट राजेश शुक्ला  व सोशल मीडिया के प्रभारी गुड्डू पांडे प्रिंट मीडिया की प्रभारी शोभा सारस्वत की विशेष उपस्थिति रही बैठक में मां गंगा की अविरलता व निर्मलता हेतु उनकी सहायक नदियों मां सरयू मां गोमती आदि की निर्मलता पर विशेष चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुराग पांडे ने कहा जब तक नदियों में गिरने वाले नालों को बंद नहीं किया जाएगा तब तक कोई भी नदी साफ नहीं हो सकती।नदियों में नाले गिर रहे हैं इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए।उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने हेतु जन जागरण अभियान चलाए जाने वृक्ष लगाकर पर्यावरण का संतुलन बनाने हेतु वृक्षारोपण अभियान चलाए जाने पर विशेष बल दिया।मुख्य वक्ता श्वेता सिंह ने संगठन निर्माण व कार्यकर्ता निर्माण हेतु विशेष बल देते हुए अपने 15 आयाम के गठन कर उन पर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में एडवोकेट राजेश शुक्ला द्वारा गंगा से किया गया।बैठक में महत्वपूर्ण रूप से सभी आयाम का गठन किया गया। 
जिन सभी आयामों के प्रमुख नियुक्त किए गए जो निम्नवत है - 
  उमेश कुमार मिश्रा-संयोजक 
 राजेंद्र प्रसाद प्रियदर्शी-सह संयोजक 
 राकेश पांडे -प्रमुख आरती आयाम  रवि सोनकर-प्रमुख घाट आयाम
 अभिषेक मिश्रा-प्रमुख गंगा सहायक नदी आयाम
 अशोक पांडे-प्रमुख तालाब आयाम
 जगदीश चतुर्वेदी प्रमुख-वृक्षारोपण आयाम 
 श्याम जी दुबे-प्रमुख जल निकास आयाम 
 महेंद्र तिवारी-प्रमुख शिक्षण संस्था आयाम 
 संदीप पांडे-प्रमुख प्रचार आयाम 
 प्रमोद चतुर्वेदी-प्रमुख विधि आयाम
 अमरेंद्र कुमार गुप्ता-प्रमुख जैविक कृषि आयाम 
डॉ पंकज श्रीवास्तव-प्रमुख स्वास्थ्य आयाम 
 जितेंद्र निषाद-प्रमुख गंगाश्रित आयाम 
 आलोक द्विवेदी-प्रमुख संपर्क आयाम 
 अश्वनी प्रताप सिंह-प्रमुख गंगा वाहिनी आयाम 
 सूरज मौर्य-सह प्रमुख गंगा वाहिनी आयाम 
 शकुंतला गौतम-प्रमुख गंगा सेविका आयाम आयाम  के नवीन दायित्व प्रदान किये गए गठन के पश्चात मुख्य अतिथि व गंगा समग्र के समस्त गंगा सेवकों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

Share this story