Shaadi.com allianced with Oyo  : मंडप और सुहागरात का Collab

Shaadi.com alliance with Oyo : Collaboration of mandap and suhagrat
Shaadi.com allianced with Oyo  : मंडप और सुहागरात का Collab
Shaadi.com allianced with Oyo : मंडप और सुहागरात का Collaboration.हमारे थंबनेल की ये लाइन देखकर शायद आप भी यही सोच रहे होंगे कि भला ये कैसा Collaboration? लेकिन जब आप ये वीडियो लास्ट तक देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा कि आखिर पूरा माजरा है क्या..

शाहिद कपूर और करीना कपूर रतलाम की गलियों में

आपने शाहिद कपूर और करीना कपूर की 'जब वी मेट' फिल्म तो ज़रूर देखी होगी न... उसमें एक बड़ा ही Humorous scene है... जब शाहिद कपूर और करीना कपूर रतलाम की गलियों में सुनसान अंधेरी रात में घूम रहे होते हैं तभी उनकी नज़र एक Decent नाम के होटल पर पड़ती है... जब दोनों होटल के अंदर दाखिल होते हैं तो वहां जो receptionist होता है, वो उनसे सवाल करता है कि आपको रूम क्या घंटे के हिसाब से चाहिए? ये सीन बड़ा ही ज़बरदस्त है, जब देखो नया सा लगता है... और शायद इसी खास सीन से इंस्पायर होकर हमारे देश के होटल बिज़नेस में एक नए तरीके का revolution आया और शुरुआत हुई Oyo-chain of hotel & rooms की..

आजकल OYO रूम्स का trend काफी बढ़ गया

छोटे शहर हों या बड़े, आजकल OYO रूम्स का trend काफी बढ़ गया है... और इसकी कई वजहें हैं... ये बाकि होटलों के comparison में cheap और pocket friendly होते हैं और कस्टमर्स घंटों के हिसाब से भी इसमें ठहर सकते हैं... OYO रूम और होटल लोग काफी पसंद करते हैं... यही वजह है कि टूरिस्ट प्लेस हो या कोई नॉर्मल शहर, लोग OYO होटल ही बुक करते हैं... मगर इसके कुछ side effects भी हैं... अगर आप भी इन होटलों में जा रहे हैं और चाहते हैं कि आपको आगे किसी तरह की परेशानी न हो तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए.

होटल में unmarried couples प्राइवेट टाइम ही गुज़ारने के लिए जाते हैं

खैर, OYO को लेकर लोगों का ये mindset है कि इस होटल में unmarried couples प्राइवेट टाइम ही गुज़ारने के लिए जाते हैं... लेकिन OYO अब इस mindset को खत्म करना चाहता है... और इसके लिए कंपनी ने अपने चेक-इन रूल्स में चेंजेज़ किए हैं... ओयो की नई पॉलिसी के मुताबिक, अब सभी कपल्स को वैलिड आइडेंटी कार्ड और कोई Proof of relationship दिखाना होगा... बुकिंग चाहे ऑनलाइन हो या डायरेक्ट होटल में हो, सभी से ये प्रूफ मांगे जाएंगे... वैसे कंपनी ने इस नियम की शुरुआत अभी फिलहाल तो यूपी के मेरठ शहर से की है... लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस नियम को देश के दूसरे राज्यों में भी लागू किया जा सकता है.

Oyo की इस पॉलिसी को लोग बकवास करार कर रहे हैं

खैर, जैसे ही पॉलिसी में बदलाव किया गया... उसके बाद से सोशल मीडिया पर ये मैटर छाया हुआ है... सच पूछें तो Oyo की इस पॉलिसी को लोग बकवास करार कर रहे हैं और इसे वापस लेने की डिमांड कर रहे हैं... क्योंकि उनका कहना है कि ओयो में लोग सिर्फ प्राइवेट टाइम गुज़ारने ही जाएं, ऐसा हरगिज़ ज़रूरी नहीं है... वैसे लोगों की ये बात काफी हद तक सही भी है, भई आप खुद सोचिए, जो चचेरे भाई बहन किसी मजबूरी के चलते ओयो रूम शेयर करना चाहेंगे, उनके लिए तो फिर मुश्किल आ जाएगी, वो कहां से अपना प्रूफ आफ रिलेशनशिप लाएंगे? तो बस यही सब वजह है कि लोग बोल रहे हैं कि ओयो का डाउनफॉल अब शुरू हो गया है.

shaadi.com पर ओयो डिस्काउंट कोड शुरू करने की गुज़ारिश की

ये कंट्रोवर्सी अभी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है... और इस कंट्रोवर्सी में अब कूद पड़े हैं shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल... दरअसल, अनुपम मित्तल ने बड़े ही स्मार्ट तरीके से ओयो की लेटेस्ट चेक इन पॉलिसी में आए बदलाव के ज़रिए एक नयी बिज़नेस स्ट्रेटजी बनाने की कोशिश की है... उन्होंने अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल को टैग करते हुए उनसे shaadi.com पर ओयो डिस्काउंट कोड शुरू करने की गुज़ारिश की है... भई, मान गए मित्तल साहब! एक कामयाब एंटरप्रेन्योर की यही पहचान होती है कि वो हमेशा किसी अच्छी डील की तलाश में रहते हैं... 

वैसे ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल को भी अनुपम मित्तल की ये डील शायद पसंद आई है, उनकी ये पोस्ट देखिए, उन्होंने अनुपम मित्तल की इस डील को ग्रेट सजेशन बताया है... जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि शायद अनुपम मित्तल की डिमांड को रितेश अग्रवाल पूरी कर सकते हैं...

30 साल की उम्र में रितेश की टोटल नेट वर्थ ₹16,000 करोड़

खैर, रितेश अग्रवाल भी किसी से कम नहीं हैं, महज़ 30 साल की उम्र में रितेश की टोटल नेट वर्थ ₹16,000 करोड़ है, जिससे वो भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं... इसके अलावा रितेश को फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में भी जगह मिली है, जो उनके बिजनेस के सक्सेस को दिखाता है... लिहाज़ा, अगर अनुपम मित्तल के आइडिया पर रितेश अग्रवाल अगर हामी भरते भी हैं, तो उनके लिए भी ये यकीनन फायदे का ही सौदा होने वाला होगा...बहरहाल, क्या लगता है आपको? ये डील फाइनल होगी या नहीं? GTA6 से पहले हमें shaadi.com और ओयो का कोलैब देखने को मिलेगा भी या नहीं?

Share this story