शाहाबाद सीएचसी का निरीक्षण: कोविड मॉक ड्रिल और गर्मी से निपटने की तैयारियों पर संतुष्ट नजर आई सर्विलांस टीम

Inspection of Shahabad CHC: The surveillance team seemed satisfied with the preparations for the COVID mock drill and handling the heat
 
Inspection of Shahabad CHC: The surveillance team seemed satisfied with the preparations for the COVID mock drill and handling the heat

(रिपोर्ट: अम्बरीष कुमार सक्सेना, हरदोई)

हरदोई: शासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में शुक्रवार को कोविड मॉक ड्रिल के तहत निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला सर्विलांस अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. सीबी सिंह, और राजेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रवीण दीक्षित ने टीम को स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध समस्त चिकित्सीय उपकरणों का निरीक्षण कराया और उनकी कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया। जांच टीम ने विशेष रूप से ऑक्सीजन प्लांट की कार्यक्षमता को परखा और पाया कि प्लांट से सभी बेड्स तक निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। टीम ने ऑक्सीजन की शुद्धता की भी जांच की, जो संतोषजनक पाई गई।

इसके बाद टीम ने एनबीएसयू सेंटर (नवजात देखभाल इकाई) और आपातकालीन कक्ष का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान कुछ मरीजों से बातचीत कर उनके उपचार की स्थिति का जायजा लिया, जिनमें अधिकांश मरीजों ने बेहतर उपचार मिलने की बात कही।

भीषण गर्मी के मद्देनज़र केंद्र की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। टीम ने देखा कि प्रत्येक वार्ड में एयर कंडीशनिंग या कूलर की व्यवस्था, और मुख्य प्रवेश द्वार पर ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध थी। इस संपूर्ण व्यवस्था को देखकर निरीक्षण दल ने संतोष व्यक्त किया।

इस मौके पर डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. सीबी सिंह, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. प्रवीण दीक्षित समेत सीएचसी का पूरा चिकित्सीय व तकनीकी स्टाफ मौजूद रहा।

निष्कर्ष: कोविड प्रबंधन से लेकर गर्मी से राहत देने वाली व्यवस्थाओं तक, शाहाबाद सीएचसी ने अपने संसाधनों और तैयारियों से निरीक्षण दल का विश्वास अर्जित किया।

Tags