महाराजगंज तराई में शर्मनाक वारदात: नाबालिग बेटी से अश्लील हरकत और बेटे की हत्या के प्रयास का आरोपी पिता गिरफ्तार
बलरामपुर। जनपद के थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र से एक अत्यंत संवेदनशील और शर्मनाक मामला सामने आया है। अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत करने तथा विरोध करने पर बेटे की गला दबाकर हत्या का प्रयास करने के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी द्वारा थाना महाराजगंज तराई में तहरीर देकर बताया गया कि उसके पिता राजेन्द्र वर्मा आए दिन उसकी नाबालिग बहन के साथ आपत्तिजनक और अशोभनीय हरकतें करते थे। जब वादी ने इस कृत्य का विरोध किया तो आरोपी पिता ने उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दिनांक 17 दिसंबर 2025 को मु0अ0सं0 112/2025 धारा 109/75(2)/76/351(3) बीएनएस एवं 9(L)(M)/10 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी ललिया देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ललिया संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर गुरुवार को महादेव गोसाई तिराहा, थाना महाराजगंज तराई के पास से वांछित अभियुक्त राजेन्द्र वर्मा पुत्र रामजस, निवासी रामपुर महदेइया, थाना महाराजगंज तराई, जनपद बलरामपुर (उम्र लगभग 40 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक आदित्य कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज गुप्ता तथा हेड कांस्टेबल ओंकार चौधरी शामिल रहे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के विरुद्ध अपराधों पर जनपद में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
