शार्क टैंक इंडिया 4 में बेटर न्यूट्रीशन की दमदार एंट्री

Better Nutrition makes a strong entry in Shark Tank India 4
 
Better Nutrition makes a strong entry in Shark Tank India 4
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। पति-पत्नी की जोड़ी, प्रतीक रस्तोगी और ऐश्वर्या भटनागर द्वारा स्थापित यह बायोफोर्टिफाइड फूड कंपनी रोजमर्रा के भोजन में जरूरी पोषक तत्वों को प्राकृतिक रूप से शामिल करके बेहतर पोषण प्रदान करती है।

बेटर न्यूट्रीशन की सबसे खास पहल है "बेटर सीड्स", जिसके तहत 150 किसानों के साथ मिलकर बीजों के संरक्षण और गुणवत्ता पर काम किया जा रहा है। शार्क टैंक इंडिया 4 देखिएसोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर! प्रतीक और ऐश्वर्या की उद्यमिता की यात्रा एक दिलचस्प मोड़ से शुरू हुई

वे शादी.कॉम पर मिले थे! इस अनुभव को याद करते हुए प्रतीक ने कहा,"शार्क टैंक इंडिया 4 हमारे लिए एक रोमांचक सफर रहा। इसने न सिर्फ हमारी पिच को निखारने में मदद की, बल्कि हमें अपने पूरे बिजनेस मॉडल को दोबारा समझने और मजबूत बनाने का मौका भी मिला। शार्क्स के गहरे सवालों ने हमें सोचने पर मजबूर किया

कि हमारा बिजनेस कितना बड़ा हो सकता है, उसका असर क्या होगा और बेटर न्यूट्रीशन की खासियत क्या है। उनका फीडबैक हमारे लिए बेहद अहम साबित हुआ, जिससे हमें अपने विज़न को और स्पष्ट करने और हर घर तक बायोफोर्टिफाइड फूड पहुँचाने की हमारी मुहिम को तेज़ी देने में मदद मिली। इस अनुभव के बाद हम पहले से कहीं ज्यादा आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और भारत में पोषण में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"

फाउंडर्स ने एक प्रतिशत इक्विटी के बदले 60 लाख रुपयेकी मांग की है। उन्हें उम्मीद है कि उनका यूनिक आइडिया और सेलिब्रिटी सपोर्ट उन्हें यह डील दिलाने में मदद करेगा। क्या बेटर न्यूट्रीशन शार्क्स को इम्प्रेस कर पाएगा? जानने के लिए देखिए शार्क टैंक इंडिया

Tags