Shark Tank India : क्या सलमान खान से मार खाकर ही मानेंगे Ashneer?

Shark Tank India fame Kashmir Grover again showed his arrogance behind Salman Khan's back | What will be the Salman's response?
 
Shark Tank India : क्या सलमान खान से मार खाकर ही मानेंगे Ashneer?

Shark Tank India :  सही बात है, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सामने तो ढेर हो जाते हैं, लेकिन पीठ पीछे सवा शेर हो जाते हैं. अब आप शर्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर को ही ले लीजिए. दूसरों को तो ये दोगलेपन की खूब नसीहत देते रहते हैं, लेकिन खुद के दोगलेपन पर कुछ नहीं बोलते.बोलते हैं तो सिर्फ पीठ पीछे क्या है पूरा मामला चलिए आपको विस्तार से समझाते हैं

बिजनेसमैन और 'शार्क टैंक इंडिया' के जज रहकर पूरे देश में पॉपुलर हो चुके अननीर ग्रोवर बीते साल 'बिग बॉस ओटीटी' में बतौर गेस्ट पहुंचे हुए थे... यहां इनकी मुलाकात सलमान खान के साथ हुई थी... स्टेज पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने के मिली थी.अब ये नोकझोंक क्यों हुई थी इसे ज़रा समझ लीजिए.

दरअसल, एक वक्त पर अशनीर ग्रोवर के एक पॉडकास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था, इस वीडियो में उन्होंने सलमान खान को लेकर बहुत कंट्रोवर्शियल बातें की थीं... उन्होंने कहा था कि मैं सलमान खान से मिला... तीन घंटा बैठा उसके साथ.उसके मैनेजर ने बोला कि फोटो नहीं खिंचवानी है... मैंने बोला नहीं खिंचवाऊंगा फोटो, भाड़ में जा तू... मगर सलमान बंदा बहुत स्मार्ट है उसको बिज़नेस की समझ है  इसी पॉडकास्ट का एक और वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें अशनीर ने बताया था मैं छोटी कंपनी था. मुझे लगा कि मैं सलमान को ब्रैंड एम्बेस्डर लूंगा... तो मैंने सलमान की टीम को अप्रोच किया... उन्होंने कहा 7.5 करोड़ रुपये लगेंगे तो मैं कैलकुलेशन कर रहा था कि 100 करोड़ हैं... एक दो करोड़ की ऐड बनेगी... फिर उसे चलाने में भी खर्च लगेंगे. मैंने सलमान खान को बोला कुछ कम कर दे भाई. तो वो 4.5 करोड़ में मान गया. एक टाइम पर तो उसका मैनेजर बोलने लग गया कि सर मछली खरीदने आए हो क्या.

तो कुल मिलाकर अशनीर ने सलमान खान के साथ-साथ उनकी पूरी टीम को भी खरी खोटी सुनाई थी.

जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुआ तो सलमान खान के पास भी पहुंचा... अब सलमान खान ने अंदर ही अंदर अशनीर को सबक सिखाने की ठान ली... और इसके लिए उन्होंने अशनीर को अपने शो में बुलाना ही सबसे बेहतर समझा... पिछले साल की बात है यानी 2024 की, सलमान खान ने अपने शो बिग बॉस में अशनीर ग्रोवर को इनवाइट किया... और जब अशनीर आए तो भरे स्टेज पर ही उनकी जमकर खिंचाई की... 

सलमान ने बड़े ही बेरुखे अंदाज़ में अशनीर से कहा कि मैंने तुम्हें मेरे बारे में बोलते हुए सुना है... तुमने कहा, हमने उसे इतने में साइन किया, इतने में साइन किया, और तुम्हारे सारे आंकड़े गलत थे... तो फिर, दोगलपन क्या है? सलमान की इस डांट पर अशनीर ने कहा कि शायद पॉडकास्ट में, ये सही ढंग से नहीं आया... सलमान खान ने जवाब दिया, लेकिन जिस तरह से तुम अब बात कर रही हो, और मैंने तुम्हारा जो वीडियो देखा, उस समय तुम्हारा रवैया ऐसा नहीं था... अशनीर ने फिर सलमान से माफ़ी मांगी और उन्हें भरोसा दिलाया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा...

कुल मिलाकर कहें तो सलमान खान के सामने आते ही अशनीर की बोलती बंद हो गई...‌ वो सलमान खान के साथ जितनी देर तक स्टेज पर रहे, भीगी बिल्ली की तरह खड़े रहे... सोशल मीडिया पर भी अशनीर के अचानक से एटीट्यूड में हुए चेंज के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया.

इसके थोड़े समय तक तो अशनीर खामोश रहे लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने सलमान खान के साथ पंगा ले लिया है... जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अशनीर एक इवेंट में नजर आ रहे हैं... सलमान खान को लेकर सवाल पूछे जाने पर वो जवाब दे रहे हैं कि फालतू का पंगा लेके अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने... मैं तो शांति से गया था जब मेरे को बुलाया... अब ड्रामा क्रिएट करो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं... मैं आपका नाम भी नहीं जानता... अबे, नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था? तुमने मुझे क्यों फोन किया था? और एक बात मैं बता देता हूं... तुम अगर मेरी कम्पनी के ब्रैंड एम्बेस्डर हो तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रैंड एम्बेस्डर बन गए... आप खुद देखिए और सुनिए अशनीर ने सलमान खान के बारे में क्या बोला...

तो सुना आपने, सलमान खान की पीठ पीछे अशनीर अबे तबे पर भी आ गये... आप खुद सोचिए, ये अशनीर का दोगलापन नहीं तो और क्या है कि सलमान खान के सामने तो उनकी बोली नहीं निकली, लेकिन बाहर आकर वो फिर से सलमान के बारे में अनाप-शनाप बोल रहे हैं... इसके लिए भी उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है... पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर उर्फी जावेद का भी कमेंट आया है... उन्होंने सलमान खान को डिफेंड किया है... उर्फी ने सोशल मीडिया पर अशनीर के बयान को शेयर करते हुए लिखा कि बस अब ये सलमान के सामने बोल के दिखा! उर्फी ने अशनीर ग्रोवर को सीधे-सीधे चैलेंज दे दिया है...

अब अशनीर, उर्फी का ये चैलेंज एक्सेप्ट करते हैं या नहीं, इसकी हकीकत तो आपको भी मालूम है और हमें भी, लेकिन एक बात तो समझ में आ गई कि अशनीर लाख चाहे दोगलेपन की दूसरों को नसीहत देते हों, लेकिन असली दोगलापन तो उनका ही दिख रहा है... बहरहाल, आपको क्या लगता है, इस बार अशनीर ने सलमान के लिए जिन लफ़्ज़ों का इस्तेमाल किया है, क्या आपको ये नहीं लगता कि अब सलमान खान से मार खाकर ही मानेंगे अशनीर?

Tags