Shin-Chan अश्लील लेकिन क्या Bollywood पाक-साफ?

Shin-Chan Cartoon Controversy | Animated Show | Voice Artist Akash Ahuja
Shin-Chan अश्लील लेकिन क्या Bollywood पाक-साफ?
Shin-Chan Cartoon Controvers : मेरे फेवरेट कार्टून शोज़ मुझे आज भी बहुत अच्छी तरह याद हैं डोरेमोन, टॉम एंड जैरी टेल्स, बेन 10, छोटा भीम, पोकेमॉन. क्या ज़बरदस्त दौर था वो भी.लेकिन मेरे सबसे फेवरेट कार्टून कैरेक्टर थे मोटू पतलू सारा सारा दिन मैं टीवी के सामने चिपक के बैठी रहती थी और मोटू पतलू की शरारतें देख के एंजॉय किया करती थी. वैसे एक मलाल मुझे ये है कि मैंने शिन-चैन नहीं देखा... अपने दोस्तों से मैंने शिन-चैन की बहुत तारीफें सुन रखीं थीं, लेकिन क्या करूं शिन-चैन और मोटू-पतलू की टाइमिंग्स एक ही थीं और मैं किसी भी कीमत पर मोटू-पतलू मिस नहीं करना चाहती थी. तो बस शिन-चैन मुझसे मिस हो गया.

Shinchan जापान का एक फेमस एनिमेटेड शो है

लेकिन कल जो मैंने खबर सुनीं तो मुझे समझ आया कि शिन-चैन न देखना मेरे लिए अच्छा ही हुआ. हां न, actually शिन-चैन के हिंदी वॉइस आर्टिस्ट आकाश आहूजा ने इस कार्टून शो को लेकर जो बातें की हैं, वो बड़ी अजीब हैं उन्होंने कहा कि ये एनिमेटेड शो बहुत ज़्यादा अश्लील हुआ करता था. ये इतना भद्दा है कि इसे बच्चे तो क्या बड़ों को भी नहीं देखना चाहिए था

अब वो ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं, चलिए समझने की कोशिश करते हैं. Shinchan जापान का एक फेमस एनिमेटेड शो है. जिसके रिपीटेड एपिसोड्स आज भी टीवी पर टेलीकास्ट किए जाते हैं. इसके हिंदी डब वर्ज़न ने इसे और ज़्यादा पॉपुलर बना दिया... इस शो को लेकर बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्सीज़ भी हुईं.इंडिया में ये साल 2006 में शुरू हुआ था. उस वक्त इसका हिंदी डब बिल्कुल ओरिजनल था बच्चों को ये पसंद आने लगा. 'शिन-चैन' की पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी. मगर जब मां-बाप ने अपने बच्चों के इस पसंदीदा शो पर ध्यान दिया तो पाया कि इसके कुछ डायलॉग्स, शिन-चैन की हरकतें, बच्चों के मुताबिक ठीक नहीं. या यूं कहें काफी अश्लील थीं. जिसके बाद शो पर केस हुआ और मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट ने इस पर बैन लगा दिया.

ये शो जापान के एडल्ट्स के लिए बनाया गया था

चलिए अब बताते हैं कि वॉइस आर्टिस्ट आकाश ने इस कार्टून शो के बारे में क्या-क्या बातें कहीं. आकाश ने बताया कि ये शो जापान के एडल्ट्स के लिए बनाया गया था.आकाश ने यू-ट्यूब चैनल The Motor Mouth को दिए इंटरव्यू में बताया कि जिस वक्त वो शो डब करते थे, उस वक्त इंडिया में इसे बैन कर दिया गया था. आकाश बताते हैं कि

मैंने शिन-चैन को नंगे होकर नाचते देखा है और उसके लिए डब भी किया है. क्योंकि वो लोग कहते थे कि तुम इसे भी डब करो, जो होगा देखा जाएगा. शिन-चैन ऐसे गाने गाता था जैसे -'हाथी मेरे प्यारे साथी.'' वो उस वक्त बहुत भद्दा लगता था. वो इतना गंदा शो था कि उसे बड़ों तक को नहीं देखना चाहिए. हालांकि बाद में ये सारी चीज़ें सेंसर कर दी गईं. 


आकाश बताते हैं कि बाद में इन सभी भद्दी लाइनों से बैन हटवाने के लिए उन्हें शो को फिर से डब करना पड़ा... जिसके बाद ही इसे फिर से इंडियन टेलीविज़न पर टेलीकास्ट किया गया. आकाश में भी बताते हैं कि.शो में एक लाइन थी, 'बच्चे चुराने वाली मोटी बुढ़िया', जब तक केस हुआ तब तक हम करीब 150-200 एपिसोड्स को डब कर चुके थे. मगर मुझे फिर बुलाया गया और फिर से इन सारी आपत्तिजनक लाइनों को बदला गया. हमसे कहा गया था कि अगर ये लाइनें चेंज नहीं हुईं तो शो को ऑन एयर नहीं किया जाएगा. फिर हमने ये सारी लाइनें बदलीं. तब जाकर शिन-चैन टीवी पर ऑन एयर हुआ.''


आकाश ने बताया कि दसवीं क्लास के बाद उन्होंने शो को डब करना छोड़ दिया था. उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई पर ध्यान देना था. साथ ही अपनी सेहत पर भी. उनकी आवाज़ पर इतना स्ट्रेन पड़ता था कि डॉक्टर ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी. डॉक्टर ने कहा कि अगर वो आगे वॉइस पर इतना स्ट्रेन डालेंगे तो उनकी आवाज़ भी जा सकती है.

शिन-चैन दुनिया के कई देशों में दिखाया गया था... लेकिन कहीं भी इस शो को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई. अकेले इंडिया को छोड़कर... कहने वाली बात है, सोच रही हूं कह ही दूं... अगर ये शो इतना ही अश्लील है तो उन बॉलीवुड फिल्मों, गानों और वेब सीरीज के बारे में आप क्या कहेंगे जो फूहड़ता और अश्लीलता से भरे हुए हैं... सोचने वाली बात है.

Share this story