शाइनिंग स्टार्स कंपनी ने मनाया 15वां स्थापना दिवस, रोजगार सृजन में निभा रही अहम भूमिका
लखनऊ। राष्ट्रीय स्तर पर मानव संसाधन उपलब्ध कराने और फ्रेशर युवाओं एवं अनुभवी लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाली प्रसिद्ध शाइनिंग स्टार्स कंपनी ने अपना 15वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन “जिद्दी” थीम पर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिल्हौर-कानपुर के विधायक राहुल बच्चा सोनकर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड की सदस्य सबीहा अहमद तथा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार डॉ. रहीस अहमद शामिल रहे।

शाइनिंग स्टार्स के वाइस प्रेसिडेंट देव चिन्मय ने बताया कि कोरोना काल में कंपनी ने बेरोजगारों के लिए उल्लेखनीय कार्य किया और उस कठिन दौर में 8 हजार से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि अपने 15वें स्थापना दिवस तक कंपनी एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि शाइनिंग स्टार्स देश की विभिन्न कॉर्पोरेट कंपनियों को मानव संसाधन सेवाएं प्रदान करती है तथा नौकरी की तलाश कर रहे युवक-युवतियों को यह सेवा निःशुल्क उपलब्ध कराती है।
इस अवसर पर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने कहा कि रोजगार सृजन और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में शाइनिंग स्टार्स की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कौशल विकास और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

वहीं, सबीहा अहमद ने कहा कि शाइनिंग स्टार्स में 80 प्रतिशत कर्मचारी महिलाएं हैं, जो महिला सशक्तीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ उत्कृष्ट सेवा एवं प्रदर्शन के लिए टॉप परफॉर्मर्स को सम्मानित किया गया।
-
वंशिका जायसवाल को बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर,
-
होमा फैजारी को बेस्ट टीम लीडर,
-
श्रद्धा देशपांडे को बेस्ट मैनेजर का पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ टीम लीडर किरण यादव ने बताया कि कंपनी ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत 200 वंचित बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कंपनी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवाएं प्रदान करने की योजना बना रही है।“जिद्दी” थीम पर आयोजित 15वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का संचालन अली मुस्तफा और पलाक्षी ने किया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए स्टार्टअप फाउंडर्स, कॉर्पोरेट प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
