Powered by myUpchar
शिव सत्संग मण्डल का शिवोत्सव 15 जून को
Shiv Satsang Mandal's Shiv Utsav on 15th June
Fri, 14 Jun 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। हरदोई में शिव कृपा से सराबोर आनंद व आत्मबोध का पर्व शिवोत्सव 15 जून शनिवार,शाम 08 बजे से सिकंदरपुर कल्लू क्षेत्र में आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संचालक अम्बरीष कुमार सक्सेना ने बताया
कि ज्ञान,ध्यान और आनंद के पर्व शिवोत्सव में संतों,भक्तों, विद्वतजनों एवं भजनोपदेशकों को आमंत्रित किया गया है। धर्म आध्यात्म प्रचारक प्रेम भाई, यमुना प्रसाद, राजेश पांडेय, जमुना प्रसाद, राम अवतार, रवि लाल, नन्हेलाल, श्री कृष्ण,रवि वर्मा, रामचन्द्र एवं मण्डल अध्यक्ष आचार्य अशोक आदि का बौध्दिक, प्रवचन एवं भजन होंगे।आयोजक राम बहोरान सत्संगी, बबलू ,राजपाल, हरिश्चंद्र, हंसराम आदि ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के संतों भक्तों को आमंत्रित किया है।