Powered by myUpchar
अपरिमेय श्याम प्रभु जी के संग कृष्णा नगर मे गूंजे गीता के श्लोक एवं हरे कृष्ण महामंत्र
Geeta's verses and Hare Krishna Mahamantra echoed in Krishna Nagar with Irrational Shyam Prabhu Ji.
Mon, 22 Apr 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा कृष्णा नगर में दो दिवसीय "श्रीमद भगवत गीता ज्ञान यज्ञ" के द्वितीय एवं अंतिम दिवस 21.04.2024 को सायं 06:00 बजे, आरoएoएसo एकेडमी, कृष्णा नगर, लखनऊ मे इस्कॉन मन्दिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने प्रवचन मे बताया कि हिन्दू धर्म में 33 करोड़ देवी देवताओं में से परम पुरुषोत्तम श्रीकृष्ण ही मूल हैं, प्रभुजी ने हमें बताया कि आध्यात्मिक दृष्टि से देखने पर यह ज्ञान होता है कि अच्छे लोगों के साथ बुरा तथा बुरे लोगों के साथ अच्छा कभी नहीं हो सकता है, यह तभी तक रहता है जब तक व्यक्ति के पुण्य उसके साथ रहते हैं।
अंत मे प्रभुजी ने बताया कि यदि हम आध्यात्मिक दृष्टि से देखें तो सभी धर्म ग्रंथों में समान शिक्षा दी गयी है, श्रीमद भगवत गीता के अनुसार परम पुरषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण ही परम ईश्वर हैं। अलग-अलग धर्मों में उन्हें अलग अलग नामों से जाना जाता है। जिस तरह से सूर्य एक ही होता है, लेकिन अलग-अलग जगह पर अलग अलग भाषा मे उसको अलग अलग नाम दिया गया है, ठीक उसी तरह ईश्वर भी एक ही है उन्हें अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है।
भगवत गीता ज्ञान यज्ञ में कृष्णा नगर, लखनऊ एवं आस-पास के गणमान्य भक्त उपस्थित रहे, सभी भक्तों ने इस्कॉन के सुप्रसिद्ध कीर्तन "हरे कृष्णा हरे रामा", नृत्य तथा विशेष भोजन प्रसाद एवं आइसक्रीम प्रसाद का भी आनंद उठाया।