श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव – इस्कॉन लखनऊ द्वारा 27 जून को भव्य आयोजन

Sri Jagannath Rath Yatra Festival – Grand event organized by ISKCON Lucknow on 27th June
 
 गुंडिचा मार्जन उत्सव – 26 जून को विशेष तैयारी रथयात्रा से एक दिन पूर्व, 26 जून को प्रातः 5:00 से 9:00 बजे तक गुंडिचा मार्जन उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें मंदिर परिसर की शुद्धि हेतु 100 मटके जल और 100 झाड़ू से सफाई की जाएगी, जैसा श्री चैतन्य महाप्रभु की परंपरा रही है। यह पहली बार इस्कॉन लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। इसके पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसी दिन शाम 4:00 बजे भगवान जगन्नाथ जी की विशेष आरती भी की जाएगी।  📍 27 जून 2025 – रथ यात्रा कार्यक्रम का विस्तृत विवरण स्थान: रविंद्रालय हॉल, चारबाग, लखनऊ  2:00 PM – हरिनाम संकीर्तन  2:30 PM – प्रवचन व कथा | श्री प्रेम हरिनाम प्रभु जी  4:00 PM – रथ यात्रा आरंभ  8:00 PM – रथ यात्रा समापन | जहाँगीराबाद पैलेस, हजरतगंज  8:00 PM – दिव्य भंडारा (प्रसाद वितरण)  🎊 मुख्य आकर्षण मुकुंदा रॉक बैंड की विशेष प्रस्तुति (निर्देशन: श्रीमती अचिंत्यरूपिणी माता जी)  भव्य रथों पर विराजित भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा, बलराम, राम दरबार, राधा-कृष्ण, एवं श्रील प्रभुपाद के दिव्य दर्शन  पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा, चंदन व इत्र छिड़काव से भक्तों का स्वागत  प्रभुपाद यूथ आर्मी द्वारा रथ मार्ग पर झाड़ू लगाकर सेवा और रंगोली सजावट  IGF (इस्कॉन गर्ल्स फोरम) द्वारा कथक, भरतनाट्यम और लीला नाट्य रूपांतरण  भक्तों द्वारा नारद मुनि, हनुमान जी आदि स्वरूपों में प्रस्तुति  256 प्रकार के छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे  मार्ग में आरती, जलपान एवं गीता पुस्तक वितरण (90+ धार्मिक ग्रंथों सहित)  🛣️ रथ यात्रा मार्ग रविंद्रालय (चारबाग) → बासमंडी चौराहा → हीवेट रोड → कैंट चौराहा (बर्लिंगटन) → नावेल्टी → हलवासिया तिराहा → हजरतगंज → डीएम आवास के समीप जहाँगीराबाद पैलेस, समापन बिंदु।  🧑‍💼 आमंत्रित गणमान्य अतिथि श्री बृजेश पाठक – उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश  श्री स्वतंत्रदेव सिंह – जलशक्ति मंत्री, उत्तर प्रदेश  श्री शिवपाल सिंह यादव – पूर्व कैबिनेट मंत्री  अन्य मंत्रीगण, विधायकगण, वरिष्ठ समाजसेवी व अधिकारीगण  📢 मीडिया प्रतिनिधियों से विशेष अनुरोध समस्त मीडिया संस्थानों से आग्रह है कि अपने रिपोर्टर, कैमरामैन व छायाकारों के साथ रथ यात्रा महोत्सव का भव्य कवरेज करें और राजधानी लखनऊ से इस आयोजन को पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंचाने में सहयोग करें।
लखनऊ, 26 जून 2025 – वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का भव्य आयोजन इस वर्ष भी राजधानी लखनऊ में अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इस्कॉन लखनऊ (श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर, सुशांत गोल्फ सिटी) द्वारा 27 जून, शुक्रवार को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।

गुंडिचा मार्जन उत्सव – 26 जून को विशेष तैयारी

रथयात्रा से एक दिन पूर्व, 26 जून को प्रातः 5:00 से 9:00 बजे तक गुंडिचा मार्जन उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें मंदिर परिसर की शुद्धि हेतु 100 मटके जल और 100 झाड़ू से सफाई की जाएगी, जैसा श्री चैतन्य महाप्रभु की परंपरा रही है। यह पहली बार इस्कॉन लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। इसके पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसी दिन शाम 4:00 बजे भगवान जगन्नाथ जी की विशेष आरती भी की जाएगी।

 27 जून 2025 – रथ यात्रा कार्यक्रम का विस्तृत विवरण

स्थान: रविंद्रालय हॉल, चारबाग, लखनऊ

  • 2:00 PM – हरिनाम संकीर्तन

  • 2:30 PM – प्रवचन व कथा | श्री प्रेम हरिनाम प्रभु जी

  • 4:00 PM – रथ यात्रा आरंभ

  • 8:00 PM – रथ यात्रा समापन | जहाँगीराबाद पैलेस, हजरतगंज

  • 8:00 PM – दिव्य भंडारा (प्रसाद वितरण)

 मुख्य आकर्षण

  • मुकुंदा रॉक बैंड की विशेष प्रस्तुति (निर्देशन: श्रीमती अचिंत्यरूपिणी माता जी)

  • भव्य रथों पर विराजित भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा, बलराम, राम दरबार, राधा-कृष्ण, एवं श्रील प्रभुपाद के दिव्य दर्शन

  • पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा, चंदन व इत्र छिड़काव से भक्तों का स्वागत

  • प्रभुपाद यूथ आर्मी द्वारा रथ मार्ग पर झाड़ू लगाकर सेवा और रंगोली सजावट

  • IGF (इस्कॉन गर्ल्स फोरम) द्वारा कथक, भरतनाट्यम और लीला नाट्य रूपांतरण

  • भक्तों द्वारा नारद मुनि, हनुमान जी आदि स्वरूपों में प्रस्तुति

  • 256 प्रकार के छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे

  • मार्ग में आरती, जलपान एवं गीता पुस्तक वितरण (90+ धार्मिक ग्रंथों सहित)

 रथ यात्रा मार्ग

रविंद्रालय (चारबाग) → बासमंडी चौराहा → हीवेट रोड → कैंट चौराहा (बर्लिंगटन) → नावेल्टी → हलवासिया तिराहा → हजरतगंज → डीएम आवास के समीप जहाँगीराबाद पैलेस, समापन बिंदु।

 आमंत्रित गणमान्य अतिथि

  • श्री बृजेश पाठक – उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

  • श्री स्वतंत्रदेव सिंह – जलशक्ति मंत्री, उत्तर प्रदेश

  • श्री शिवपाल सिंह यादव – पूर्व कैबिनेट मंत्री

  • अन्य मंत्रीगण, विधायकगण, वरिष्ठ समाजसेवी व अधिकारीगण

 मीडिया प्रतिनिधियों से विशेष अनुरोध

समस्त मीडिया संस्थानों से आग्रह है कि अपने रिपोर्टर, कैमरामैन व छायाकारों के साथ रथ यात्रा महोत्सव का भव्य कवरेज करें और राजधानी लखनऊ से इस आयोजन को पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंचाने में सहयोग करें।

Tags