श्री कृष्ण दत्त अकादमी, वृंदावन योजना के बी.एस.सी. के छात्रों ने सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च (सी.बी.एम.आर.), (एस.जी.पी.जी.आई.), लखनऊ का शैक्षिक दौरा किया

B.Sc. students of Shri Krishna Dutt Academy, Vrindavan Yojna made an educational visit to Centre of Biomedical Research (CBMR), (SGPGI), Lucknow
 
B.Sc. students of Shri Krishna Dutt Academy, Vrindavan Yojna made an educational visit to Centre of Biomedical Research (CBMR), (SGPGI), Lucknow
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।श्री कृष्ण दत्त अकादमी, वृंदावन योजना के बी.एस.सी. के छात्रों ने 21 फरवरी 2025 को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एस.जी.पी.जी.आई.), लखनऊ के सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च (सी.बी.एम.आर.) का एक ज्ञानवर्धक शैक्षिक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को उन्नत बायोमेडिकल अनुसंधान और इसके स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुप्रयोगों से प्रत्यक्ष परिचय कराना था।


दौरे के दौरान, छात्रों को (सी.बी.एम.आर.) के प्रमुख वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से बातचीत करने का अवसर मिला, जिससे उन्हें बायोमेडिकल विज्ञान के नवीनतम विकासों की जानकारी प्राप्त हुई। उन्हें न्यूक्लियर मैग्नेटिक रेजोनेंस (एन.एम.आर.) स्पेक्ट्रोस्कोपी, मास स्पेक्ट्रोमेट्री और मॉलेक्युलर इमेजिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से परिचित कराया गया, जो रोगों के निदान और औषधि अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।


छात्रों के साथ गए संकाय सदस्यों ने (सी.बी.एम.आर.) का आभार व्यक्त किया और इस ज्ञानवर्धक अनुभव की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे औद्योगिक एवं अनुसंधान आधारित दौरे छात्रों की सैद्धांतिक और व्यावहारिक शिक्षा के बीच की खाई को पाटने में सहायक होते हैं।


दौरे का समापन एक प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने शोधकर्ताओं से करियर के अवसरों, भविष्य के नवाचारों और स्वास्थ्य सेवा उद्योग में बायोमेडिकल विज्ञान की भूमिका के बारे में सवाल पूछे। इस प्रकार की शैक्षिक यात्राएं वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित करने में सहायक होती हैं और छात्रों को उनके भविष्य के शैक्षणिक एवं व्यावसायिक लक्ष्यों के लिए तैयार करती हैं।

Tags