सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दुबई में लॉन्च किया रेहान का नया फ्रेगरेंस कलेक्शन ‘एक्वाटिका’ और ‘ऑब्सिडियन’
Sidharth Malhotra launches Rehaan's new fragrance collection – 'Aquatica' and 'Obsidian' – in Dubai
Thu, 30 Oct 2025

दिल्ली/लखनऊ (प्रत्यूष पाण्डेय)।
भारत के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दुबई में रेहान के नए फ्रेगरेंस कलेक्शन ‘एक्वाटिका’ और ‘ऑब्सिडियन’ को भव्य रूप से लॉन्च किया। यह विशेष आयोजन दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित ब्यूटीवर्ल्ड मिडल ईस्ट 2025 का हिस्सा था — जो मध्य पूर्व का सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी और परफ्यूम प्रदर्शनी मंच माना जाता है।
रेहान, जो अपनी पूर्वी शालीनता और आधुनिक आकर्षण के अनूठे संगम के लिए जाना जाता है, ने इस अवसर पर दो विशिष्ट सुगंधें प्रस्तुत कीं। दोनों फ्रेगरेंस अपने अलग मूड और व्यक्तित्व को बखूबी दर्शाते हैं।
एक्वाटिका’ समुद्र की ठंडी लहरों और उसकी शांत सुंदरता से प्रेरित है। इसमें एक्वाटिक और साइट्रस नोट्स के साथ हल्की नारियल की महक का मेल है, जो एक तरोताजा और ट्रॉपिकल एहसास कराता है।
वहीं, ‘ऑब्सिडियन’ गहराई और रहस्य का प्रतीक है, जिसमें गुलाब, चंदन और आईरिस के साथ वुडी-लेदरी नोट्स का अनूठा संयोजन है — जो शक्ति, आत्मविश्वास और शाश्वत आकर्षण की अनुभूति कराता है।
रेहान के ओनर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री खालिद कालसेकर ने कहा यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम दो नए सिग्नेचर फ्रेगरेंस पेश कर रहे हैं जो हमारे ब्रांड की पहचान — सदाबहार शालीनता और आधुनिकता — को दर्शाते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस ग्लोबल लॉन्च ने हमारे ब्रांड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा फ्रेगरेंस मेरे लिए बेहद व्यक्तिगत है। यह किसी याद को फिर से जीने या दिन का मूड तय करने का माध्यम हो सकता है। रेहान के नए कलेक्शन की खूबी यह है कि हर खुशबू अपनी एक कहानी कहती है — यह सिर्फ़ सुगंध नहीं, बल्कि एक एहसास है।”
इस अंतरराष्ट्रीय लॉन्च के साथ रेहान ने अपनी मौजूदगी को 100 से अधिक देशों तक मजबूत किया है। यह लग्ज़री फ्रेगरेंस ब्रांड उत्कृष्ट गुणवत्ता और सुलभ अनुभव का ऐसा संतुलन प्रस्तुत कर रहा है, जो वैश्विक परफ्यूम इंडस्ट्री में नई पहचान बना रहा है।
