सिग्नेचर ग्लोबल ने 875 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की, कर्ज चुकाने और विस्तार योजनाओं को मिलेगा बल

बोर्ड की मंजूरी और अगला कदम
कंपनी के चेयरमैन श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने पुष्टि की है कि फंड जुटाने की योजना को बोर्ड की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। अब कंपनी शेयरधारकों की मंजूरी की प्रतीक्षा कर रही है। उन्होंने कहा,“हम 450 करोड़ रुपये का उपयोग मौजूदा ऋणों के पुनर्भुगतान में करेंगे, जबकि शेष राशि का इस्तेमाल व्यापार विस्तार और ग्रोथ प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि अगस्त 2025 के अंत तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।”
फाइनेंशियल स्ट्रक्चर में बदलाव की तैयारी
बोर्ड ने बुधवार को हुई बैठक में सिर्फ फंड रेजिंग की नहीं, बल्कि कंपनी के Articles of Association में संशोधन, उधारी सीमा और गारंटी/सिक्योरिटी लिमिट बढ़ाने जैसे प्रस्तावों पर भी विचार किया है। इन प्रस्तावों पर शेयरधारकों की स्वीकृति के लिए पोस्टल बैलट की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
सिग्नेचर ग्लोबल: एक उभरती शक्ति
गुरुग्राम स्थित सिग्नेचर ग्लोबल अब सिर्फ किफायती आवास नहीं, बल्कि मिड-इनकम और प्रीमियम हाउसिंग सेगमेंट में भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। FY 2024-25 में कंपनी ने ₹10,290 करोड़ की रिकॉर्ड प्रॉपर्टी बिक्री दर्ज की और मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ₹12,500 करोड़ की प्री-सेल्स का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। सिग्नेचर ग्लोबल वर्तमान में भारत की पांचवीं सबसे बड़ी सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनी बनकर उभरी है, जो इसके मजबूत ग्राहक आधार और रणनीतिक योजना का प्रमाण है।
-
फंडिंग राशि: ₹875 करोड़
-
उद्देश्य: कर्ज चुकाना (₹450 करोड़) + व्यापार विस्तार
-
तरीका: प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से लिस्टेड NCDs
-
समयसीमा: अगस्त 2025 के अंत तक
-
FY25 प्री-सेल्स लक्ष्य: ₹12,500 करोड़