मनी प्लांट सूखने के संकेत
Jul 27, 2025, 10:44 IST
घर में रखा मनी प्लांट अचानक सूख जाए तो ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में इसे शुभ नहीं माना जाता है, हालांकि इसके पीछे कई possible reasons हो सकते हैं. मनी प्लांट का सूखना धन हानि का संकेत देता है. ऐसा होने पर आर्थिक रूप से गिरावट आ सकती है.
मनी प्लांट सूख जाए तो घर में negative energy आने का संकेत देता है. इससे आपके जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है, मनी प्लांट का सूखना ग्रह के दुष्प्रभाव का संकेत भी माना जाता है. ज्योतिष में इसे शुक्र से संबंधित पौधा बताया है. शुक्र खराब होने पर भी मनी प्लांट सूखता है.
