गीता जयंती पर गीता गोष्ठी का रजत जयंती समारोह : 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में भव्य आयोजन

Silver Jubilee Celebration of Geeta Goshthi on Geeta Jayanti: A grand event at Ramlila Maidan on 14th December
 
dfgf

सनातन धर्म के प्रति समर्पित जनपद की प्रतिष्ठित संस्था गीता गोष्ठी अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विराट रजत जयंती समारोह का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम रविवार, 14 दिसंबर, प्रातः 9 बजे से मालवीयनगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित होगा। शुक्रवार को रामलीला मैदान में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा साझा की गई।

2000 में हुई थी गीता गोष्ठी की स्थापना

संस्थापक सदस्य इं. सुरेश दूबे ने बताया कि गीता गोष्ठी की स्थापना 17 दिसंबर 2000 को की गई थी और तब से संस्था जनमानस में अध्यात्म, गीता अध्ययन तथा सनातन संस्कृति के प्रसार में निरंतर कार्यरत है। 25 वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष भव्य रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है।

tyftt

समारोह की प्रमुख गतिविधियाँ

 प्रातः 9 बजे – यज्ञ एवं हवन
 10 बजे – गीता ज्ञान प्रसार यात्रा
 11 बजे से – प्रवचन, व्याख्यान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

देश के प्रमुख संत व विद्वान होंगे मुख्य आकर्षण

समारोह में देश के विख्यात राष्ट्रवादी विचारक एवं प्रखर वक्ता, सनातन धर्म के अग्रदूत डा. गौतम खट्टर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।

इसके अतिरिक्त—

  • जूना अखाड़ा रुड़की के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद जी महाराज,

  • हरिद्वार से स्वामी परमानन्द जी महाराज,

  • वाराणसी से राजर्षि गांगेय हंस,

  • राष्ट्रवादी वक्ता महिम तिवारी

भी गीता के महात्म्य एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सनातन धर्म की चुनौतियों पर उद्बोधन देंगे।

भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

शास्त्रीय गायिका किरन पांडेय के निर्देशन में भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति समारोह की शोभा बढ़ाएगी।

प्रेस वार्ता में उपस्थित dignitaries

पत्रकार वार्ता के दौरान—
चन्द्रभाल मिश्र, जनार्दन सिंह, धीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, रमेश दूबे, राजेश दूबे, संदीप मेहरोत्रा और अनिल सिंह
उपस्थित रहे।

Tags