भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ भागवत भक्ति धाम प्रचार समिति का रजत जयंती समारोह

Bhagwat Bhakti Dham Prachar Samiti's silver jubilee celebrations began with a grand Kalash Yatra
Bhagwat Bhakti Dham Prachar Samiti's silver jubilee celebrations began with a grand Kalash Yatra
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)  भागवत भक्ति धर्म प्रचार समिति के तत्वाधान में नगर के सी बी जी इंटर कालेजऑफ़ साइंस से आज गुरुवार को संत महात्माओं,डंडी स्वामियों क़ी अगुवाई में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में आगे आगे चल रहा हांथी आकर्षण का  केंद्र रहा।. वैदिक मंत्रो से पूजित कलश अपने सिरों  पर धारण किए बड़ी संख्या में महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं.


मुख्य यजमान दिनेश अग्निहोत्री सपत्निक सर पर पोथी रखकर नगर के प्रमुख मंदिरों क़ी पूजा अर्चना करते अग्रिम पंक्ति में रहे.नैमिष धाम के संतों का एक बड़ा समूह भी यात्रा में शामिल हुआ. नगरवासियों नें पुष्प वर्षा कर संतों का स्वागत किया.  स्वामी नारदानंद आश्रम के संत सहजानंद, पहला आश्रम के महंत नन्हक्कूदास, संतोष दास खाकी,स्वामी विद्यानंद आदि संत शामिल हुए। 

इस बार वृंदावन धाम से आए प्रख्यात भागवत कथा प्रवक्ता विमल कृष्ण जी कथा व्यास होंगे.  कार्यक्रम संयोजक गिरिजेश तिवारी नें बताया क़ी इस बार 25 वी कथा का आयोजन हो रहा है। यह क्रम अनवरत चलते हुए रजत जयंती तक पहुंचा है ।रजत जयंती आयोजन धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है । इस इस भव्य आयोजन में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री व अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष  मुख्य अतिथि के रूप में तथा अति विशिष्ट अतिथि  के रूप में सांसद अशोक रावत, एम एल सी पवन सिंह के साथ विधायक रामपाल वर्मा  क़ी उपस्थिति होगी। 

गुरुवार 7 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चलने वाले साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में भगवत भक्ति क़ी आज से धारा प्रवाहित होगी. 14 नवम्बर को बालदिवस के उपलक्ष्य कन्याभोज व भंडारे के उपरांत रात्रि में बिशाल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा.
आज क़ी इस कलश यात्रा में चेयरमैन प्रतिनिधि रुपेश अंजाना, उमेश चंद्र, भा ज पा मंडल अध्यक्ष देवसेन अवस्थी, अनिल द्विवेदी, संजय द्विवेदी, सुरेन्द्र मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी  व नरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Share this story