खाकी और खादी के संरक्षण में सीतापुर के पत्रकार की गोली मारकर दिन दहाड़े दर्दनाक हत्या-कुशवाहा

Sitapur journalist shot dead in broad daylight under the protection of Khaki and Khadi- Kushwah
 
खाकी और खादी के संरक्षण में सीतापुर के पत्रकार की गोली मारकर दिन दहाड़े दर्दनाक हत्या-कुशवाहा
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).लखनऊ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशनश के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने सीतापुर के इमलिया के दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर रेलवे क्रॉसिंग पर की गई हत्या लोकतंत्र की खुलेआम हत्या है

क्योंकि उपरोक्त हत्याकांड में सदर तहसीलदार ने अपने ऊपर भ्रष्टाचार की आईटीआई छुपाने के लिए जिसमें राजस्व विभाग कई अफसर के गले में फंदा लटकाने वाला था जिससे परेशान होकर और उपरोक्त राघवेंद्र पत्रकार को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने आवास पर 11:बजे बुलाया था उपरोक्त राघवेंद्र तहसीलदार से वार्ता करके अपने घर जा रहा था कि रास्ते में बदमाशों ने पहले राघवेंद्र पत्रकार की मोटरसाइकिल कोई टक्कर मारी जब वह जमीन में गिर गए तब गोली मार कर दिनदहाड़े हत्या कर दी 


सीतापुर हत्याकांड मैं खाकी और खादी की संयुक्त मिली भगत से उपरोक्त पत्रकार की हत्या लोकतंत्र की खुले आम हत्या है इसके बाद भी उत्तर प्रदेश के शासन में बैठे मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव गृह तथा डीजीपी जैसे अफसर अभी तक पत्रकार हत्याकांड जैसी महत्वपूर्ण घटना के बाद भी घटना स्थल पर न पहुंचना बहुत ही दुखद है प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन इसकी निंदा करती है और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से मांग करती है उपरोक्त हत्या में सरकार के एक अफसर तहसीलदार का नाम एवं लेखपाल को पूछताछ हेतु पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए

उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अफसर को सख्त निर्देश देकर घटनास्थल पर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव ग्रह को भेज कर तत्काल हत्याकांड को गंभीरता से लेकर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए एवं शहीद पत्रकार के परिजनों को 25 लख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए तथा शहीद पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग सरकार से एसोसिएशन करती है 

श्री कुशवाहा ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार 24 घंटे 20 जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की है यह शर्मनाक बात है एसोसिएशन पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी श्री कुशवाहा ने सरकार से 48 घंटे के अंदर अभी तो को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।

Tags