एस.के.डी. एकेडमी (वृंदावन ब्रान्च एवं विक्रांत खण्ड ब्रान्च) सी०बी०एस०ई० बोर्ड-2024 का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा
विक्रांतखण्ड ब्रान्च, क्लास XII परीक्षा में स्कूल टापर, हंसिका ने 95.8% अंक प्राप्त किये इसके साथ-साथ प्रीतिशा त्रिवेदी ने 95% अंक, यशवीर सिंह एवं वैष्णवी मिश्रा ने 93.6% अंक प्राप्त किये।वृंदावन ब्रान्च, क्लास X परीक्षा में स्कूल टापर, आस्था केशारी ने 97.8% अंक प्राप्त किये इसके साथ-साथ देवांश राजपूत ने 96.80% अंक एवं उत्कर्ष सिंह ने 96.6% अंक प्राप्त किये।
विक्रांत खण्ड ब्रान्च क्लास X परीक्षा में स्कूल टापर, आदित्य कुमार उपाध्याय ने 96.4% अंक प्राप्त किये इसके साथ-साथ अन्नया मौर्या ने 96% अंक, रश्मि गुप्ता एवं स्निग्धा मालवीय ने 95.6% अंक प्राप्त किये। विद्यालय के निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने सभी सफल विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है, कि जिस प्रकार हमारे पुराने छात्र विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे है, ये छात्र भी समाज और देश हित में उल्लेखनीय कार्य करेगें।
बच्चों ने अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुये स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। बच्चों ने सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, माता पिता के आशीर्वाद एवं विद्यालय से प्राप्त हुये रेगुलर असाइमेन्ट व उपयुक्त मार्गदर्शन को दिया। विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्री एस. के.डी. सिंह, निदेशक श्री मनीष सिंह, उप निदेशक श्रीमती निशा सिंह (प्रधानाचार्या, वृंदावन ब्रान्च) सह-निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा एवं डा० कविता श्रीवास्तव (प्रधानाचार्या, विक्रांतखण्ड ब्रान्च) ने सभी सफल विद्यार्थियों को व उनके माता-पिता को बधाई दी तथा माह जुलाई में सफल विद्यार्थियों के सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की।