एसकेडी एकेडमी, वृंदावन शाखा ने स्केटिंग चैंपियनशिप में बिखेरा जलवा
SKD Academy, Vrindavan branch shined in skating championship
Sat, 5 Apr 2025
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।एसकेडी एकेडमी, वृंदावन शाखा को सीएमएस चौक स्टेडियम में आयोजित स्केटिंग चैंपियनशिप में अपने होनहार छात्रों की शानदार उपलब्धियों की घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है।
कक्षा प्रेप के छात्र दर्शिल ने 4 अप्रैल 2025 को अंडर-5 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर अपने अद्भुत कौशल और दृढ़ संकल्प के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उत्सव में और चार चाँद लगाते हुए, अवन्या अवस्थी ने भी 5 अप्रैल 2025 को उसी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया। उनका प्रदर्शन खेल के प्रति अनुशासन और जुनून का प्रतीक था।
इन सफलताओं को और भी विशेष बनाया। एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक मनीष सिंह के मार्गदर्शन और आशीर्वाद ने, साथ ही उप-निदेशिका निशा सिंह और सहायक निदेशिका (शैक्षणिक) कुसुम बत्रा के प्रोत्साहन ने।
एसकेडी एकेडमी शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों दोनों में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करते हुए छात्रों को उनके उच्चतम क्षमता तक पहुँचाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
