एस.के. डी. न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग इंस्टिट्यूट के चेयरमैन एसकेडी सिंह ने लखनऊ से नीट परीक्षार्थियों को नीट 2024 परीक्षा की शुभकामना दी
S.K. D. New Standard Coaching Institute Chairman SKD Singh wished NEET candidates from Lucknow all the best for NEET 2024 exam.
May 5, 2024, 22:32 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ). एस.के. डी. न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग इंस्टिट्यूट के चेयरमैन एसकेडी सिंह ने लखनऊ से नीट परीक्षार्थियों को नीट 2024 परीक्षा की शुभकामना देते हुए कहा कि पिछले वर्ष 22 लाख बच्चों ने नीट का एग्जाम भरा था। इस वर्ष 24 लाख बच्चों ने नीट का फॉर्म भरा है मेडिकल की सीट्स भी इस वर्ष बढ़ी है पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पेपर अच्छा आया है सिलेबस जो एनएमसी ने दिया है उसमें से सिर्फ तीन प्रश्न केमिस्ट्री में आए थे l
Q3 Series के फिजिक्स में क्वेश्चन नंबर 20 और 42 नंबर, T3 Series Question no. 15 & 39, S3 Series Question no 25 & 49 , R3 Series 16 & 37 के चारों ऑप्शंस गलत हैl
इसमें बच्चों को बोनस मार्क्स मिलेगा और बॉटनी में एक प्रश्न आउट ऑफ़ एन.सी.आर.टी. से आया है l
बायोलॉजी section पढ़ने वाले बच्चों के लिए बहुत अच्छा आया था मेहनत करने वाले बच्चे अच्छा स्कोर करेंगे और इस बार गवर्नमेंट कॉलेज की सीट का कट ऑफ 612 से 615 के बीच जाना चाहिएl
ऑल द बेस्ट टू ऑल मेडिकल एस्पायरेंट्स l
इसमें बच्चों को बोनस मार्क्स मिलेगा और बॉटनी में एक प्रश्न आउट ऑफ़ एन.सी.आर.टी. से आया है l
बायोलॉजी section पढ़ने वाले बच्चों के लिए बहुत अच्छा आया था मेहनत करने वाले बच्चे अच्छा स्कोर करेंगे और इस बार गवर्नमेंट कॉलेज की सीट का कट ऑफ 612 से 615 के बीच जाना चाहिएl
ऑल द बेस्ट टू ऑल मेडिकल एस्पायरेंट्स l