SKDMUN 2.0: युवा नेतृत्व और कूटनीतिक संवाद की नई शुरुआत
SKDMUN 2.0: A new beginning for youth leadership and diplomatic dialogue
Sat, 19 Jul 2025
लखनऊ, 19 जुलाई 2025
(प्रत्यूष पाण्डेय - लखनऊ डेस्क)
एस.के.डी. एकेडमी में आज बहुप्रतीक्षित SKDMUN 2.0 (मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन) का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों से 500 से अधिक उत्साही प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह दो दिवसीय कार्यक्रम (19-20 जुलाई 2025) वैश्विक मामलों में रुचि रखने वाले युवाओं को अंतरराष्ट्रीय नीति निर्माण, बहुपक्षीय वार्ता और समस्या समाधान जैसे कौशलों में पारंगत बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

समारोह की शुरुआत SKD ग्रुप के निदेशक श्री मनीष सिंह के प्रेरक संबोधन से हुई। उन्होंने युवा प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि "विश्व के समक्ष खड़ी जटिल चुनौतियों का समाधान युवा नेतृत्व में ही छिपा है। संवाद, सहयोग और कूटनीति – यही वे साधन हैं जिनसे हम एक बेहतर दुनिया की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
श्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों, शिक्षकों और मार्गदर्शकों का स्वागत करते हुए इस आयोजन को युवाओं के भीतर नेतृत्व और जागरूकता विकसित करने का सशक्त मंच बताया।
इस अवसर पर डॉ. आशीष सिंह (क्लिनिकल निदेशक), सुश्री निशा सिंह (उप निदेशिका) और सुश्री कुसुम बत्रा (सहायक निदेशिका) भी मंच पर मौजूद रहीं। उन्होंने संयुक्त रूप से इस आयोजन को "भविष्य के वैश्विक नेताओं को गढ़ने वाला प्रयास" बताया और विद्यार्थियों में नीति निर्माण, विश्लेषण और समस्या समाधान की समझ विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
SKDMUN 2.0 में कुल नौ समितियाँ गठित की गई हैं, जो प्रतिनिधियों को विविध और जटिल विषयों पर विमर्श करने का अवसर प्रदान करेंगी। ये समितियाँ हैं
UNHRC (मानवाधिकार परिषद)
UNSC (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद)
UNCSW (महिला स्थिति पर आयोग)
ECOSOC (आर्थिक और सामाजिक परिषद)
लोकसभा
UPLA (उत्तर प्रदेश विधान सभा)
NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो)
JCC (संयुक्त संकट समिति)
IP (अंतर्राष्ट्रीय प्रेस)
हर समिति में प्रतिभागी वैश्विक चुनौतियों, राष्ट्रीय नीति, स्थानीय शासन, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और रचनात्मक समाधान जैसे विषयों पर गहन शोध और बहस में हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सभी नौ समितियों के प्रेरणादायक और ऊर्जा से भरपूर वीडियो प्रस्तुतिकरण से हुई, जिसने प्रतिनिधियों को कार्यक्रम के माहौल में गहराई से जोड़ा।
SKDMUN 2.0 का उद्देश्य सिर्फ वाद-विवाद तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मंच विद्यार्थियों को टीमवर्क, आलोचनात्मक सोच, संवाद कौशल और नेतृत्व क्षमता जैसे व्यावहारिक गुणों से लैस करने की दिशा में भी अग्रसर है। साथ ही, प्रतिभागियों को विशेषज्ञ वक्ताओं और अनुभवी मार्गदर्शकों से सीखने और विचार-विमर्श का सुनहरा अवसर भी प्राप्त हो रहा है।
जैसे-जैसे SKDMUN 2.0 आगे बढ़ेगा, यह सम्मेलन निश्चित ही युवाओं के भीतर वैश्विक दृष्टिकोण, समाधान-केंद्रित सोच और उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करेगा।
