18 साल बाद फिर सुर्खियों में आया 'थप्पड़ कांड', हरभजन बोले – करियर से मिटाना चाहता हूँ ये दाग

मुंबई-पंजाब मैच में हुआ था विवाद
आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान यह विवाद हुआ था। गुस्से में आकर हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के चलते उन्हें पूरे 11 मैचों के लिए बैन झेलना पड़ा। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में उन्होंने माना कि यह उनकी सबसे बड़ी गलती थी और अगर मौका मिले तो वे अपने करियर से इस दाग को मिटाना चाहेंगे।
18 साल बाद सामने आया वीडियो
करीब 18 साल बाद, इस घटना का वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में है। पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने इसे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट Beyond23 Cricket Podcast में शेयर किया। इसके सामने आते ही क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत भावुक होकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Unseen Video of Harbhajan singh vs Sreesanth in IPL @harbhajan_singh @IPL pic.twitter.com/oAcoBVFaPK
— Aman (@Amanriz78249871) August 29, 2025
