18 साल बाद फिर सुर्खियों में आया 'थप्पड़ कांड', हरभजन बोले – करियर से मिटाना चाहता हूँ ये दाग

After 18 years, the 'slap incident' is back in the news, Harbhajan said – I want to erase this stain from my career
 
18 साल बाद फिर सुर्खियों में आया 'थप्पड़ कांड', हरभजन बोले – करियर से मिटाना चाहता हूँ ये दाग
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह आज भी साल 2008 की उस घटना को लेकर अफसोस जताते हैं, जब उन्होंने आईपीएल मैच के दौरान अपने ही साथी खिलाड़ी एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। भज्जी कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि अगर उन्हें अतीत में जाकर कुछ बदलने का मौका मिले, तो सबसे पहले वे इस घटना को मिटाना चाहेंगे। लेकिन लगभग दो दशक बाद भी यह वाकया उनका पीछा नहीं छोड़ रहा।

मुंबई-पंजाब मैच में हुआ था विवाद

आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान यह विवाद हुआ था। गुस्से में आकर हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के चलते उन्हें पूरे 11 मैचों के लिए बैन झेलना पड़ा। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में उन्होंने माना कि यह उनकी सबसे बड़ी गलती थी और अगर मौका मिले तो वे अपने करियर से इस दाग को मिटाना चाहेंगे।

18 साल बाद सामने आया वीडियो

करीब 18 साल बाद, इस घटना का वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में है। पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने इसे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट Beyond23 Cricket Podcast में शेयर किया। इसके सामने आते ही क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत भावुक होकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।


 

Tags