Powered by myUpchar
समाजसेविका निहारिका सिंह ने अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

इस मौके पर महिला कांग्रेस की निवर्तमान प्रदेश सचिव अनामिका यादव ने श्रीमती निहारिका सिंह के गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनाया तद्पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने उनके हाथ में कांग्रेस पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर उन्हें विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यात ग्रहण कराई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्वाईनिंग प्रभारी नितिन शर्मा, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी जी मौजूद रहे।
मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती निहारिका सिंह समाज में महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत हेतु उनके सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करती हैं। साथ ही वह अपने फाउंडेशन के माध्यम से मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए काम भी करती हैं।
श्रीमती निहारिका सिंह के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से दिपाली वास्वानी, डॉ0 मीनू कृपाल, संध्या चंदेल, रीता चौधरी, संध्या गुप्ता, प्रीती बेरी, माल्या गुप्ता, अरूण श्रीवास्तव, रोहन लाल यादव, हनुमान यादव आदि शामिल रहे।