घायल संजय सेतु के शीघ्र निर्माण की मांग, विधानसभा के सामने सामाजिक कार्यकर्ता का प्रदर्शन
विधानसभा भवन, लखनऊ के सामने सामाजिक कार्यकर्ता संजीव सिंह राठौर ने जनपद बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती एवं बलरामपुर के जनप्रतिनिधियों से घायल संजय सेतु (घाघरा पुल) के शीघ्र पुनर्निर्माण की जोरदार मांग की। उन्होंने कहा कि संजय सेतु केवल एक पुल नहीं, बल्कि देवीपाटन मंडल की जीवनरेखा है, जिससे प्रतिदिन लाखों लोगों का आवागमन होता है।
संजीव सिंह राठौर ने कहा कि पुल की जर्जर और क्षतिग्रस्त स्थिति के कारण आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों, मरीजों, किसानों और व्यापारियों को लंबे वैकल्पिक मार्गों से गुजरना पड़ता है, जिससे समय, धन और संसाधनों की बर्बादी हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पुल की खराब स्थिति से आपातकालीन सेवाएं भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही हैं।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सवाल उठाते हुए कहा कि संजय सेतु का पुनर्निर्माण आखिर कब होगा और सरकार जनता को कब राहत देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक कई बार आश्वासन दिए गए, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रदेश सरकार से मांग की कि इस गंभीर जनसमस्या को प्राथमिकता देते हुए तत्काल समयबद्ध कार्ययोजना घोषित की जाए, निर्माण के लिए बजट आवंटन सुनिश्चित किया जाए तथा पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।
संजीव सिंह राठौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जनप्रतिनिधि जनता की पीड़ा को समझेंगे और संजय सेतु के पुनर्निर्माण को लेकर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेंगे।
