सामाजिक समरसता और पंच परिवर्तन में ही हिंदू समाज की भलाई : मैत्री प्रियदर्शनी
Hindu society demands social harmony and five-point change only: Maitri Priyadarshini
Mon, 19 Jan 2026
इंदिरा नगर सेक्टर–11 स्थित गायत्री मार्केट के समीप कैप्टन मुकेश श्रीवास्तव पार्क में रविवार को भव्य हिंदू सम्मेलन एवं भारत माता पूजन–आरती का आयोजन श्रद्धा, उत्साह और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों की सहभागिता रही, जिससे पूरा क्षेत्र राष्ट्रप्रेम और सनातन चेतना से सराबोर हो उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के पूजन के साथ हुआ। उपस्थित जनसमूह ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए देश की एकता, अखंडता और सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। वक्ताओं ने हिंदू समाज को संगठित रहने, अपनी सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण तथा राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मातृशक्ति से श्रीमती मैत्री प्रियदर्शनी ने समाज को पंच परिवर्तन की अवधारणा से परिचित कराते हुए कहा कि सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्व-आधारित जीवन शैली और नागरिक कर्तव्यबोध के माध्यम से ही समाज और राष्ट्र का समग्र विकास संभव है। उन्होंने इन पांचों बिंदुओं को वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूरब भाग से सह सेवा प्रमुख श्री हेमराज जी ने संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संघ की स्थापना, कार्यपद्धति, सेवा कार्यों और व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला।
समाज से आए मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव (पशु चिकित्सा) ने गाय के दूध से होने वाले स्वास्थ्य लाभों तथा उसके माध्यम से समाज और व्यक्ति के नैतिक एवं शारीरिक विकास पर विस्तृत जानकारी दी।
अंत में कैप्टन मुकेश श्रीवास्तव की माता श्रीमती सरोजिनी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी हिंदू समाज के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज की एकजुटता बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन हिंदू युवा कार्यकर्ता एस.के. सिंह ने किया। आयोजन में विभाग धर्म जागरण प्रमुख मनोज मिश्रा, नगर बौद्धिक प्रमुख डॉ. प्यारेलाल, भाग सह कुटुंब प्रबोधन संयोजक सुनील खरे, भाग सह सामाजिक सद्भावना प्रमुख गिरिजेश, सेवा भारती अवध प्रांत के मंत्री उमेश, विभाग व्यवस्था प्रमुख राजीव, भाग सह संपर्क प्रमुख डॉ. अजय, नगर सह संचालन हरीकिशोर, नगर कार्यवाह संजय, सह नगर कार्यवाह पारिजात, नगर प्रचार प्रमुख चंदन, नगर संपर्क प्रमुख सुनील, बस्ती प्रमुख विक्रम सिंह, बृजेश तिवारी, संजीव कुमार, दुर्गेश सिंह, राजकुमार, शिवम, जगन्नाथ सहित महिला प्रकोष्ठ से प्राची श्रीवास्तव और आशुतोष मिश्रा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की सक्रिय सहभागिता भी देखने को मिली।
आयोजन स्थल पर भक्ति, अनुशासन और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। लोगों ने ऐसे आयोजनों को समाज को जोड़ने वाला बताते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती, शांति पाठ और राष्ट्र कल्याण की कामना के साथ किया गया। अंत में समरसता भोज (तहरी) का वितरण किया गया। आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बताते हुए स्थानीय लोगों ने आयोजकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
