गोंडा में जनता ने खुद ही खोल दिया सोनी गुमटी फ्लाईओवर, वायरल हुआ वीडियो

In Gonda, people themselves opened the Soni Gumti flyover, video went viral
 
( एच. पी. श्रीवास्तव )
उद्घाटन से पहले ही शुरू हुआ आवागमन, गर्मी और जाम से परेशान लोगों ने खुद हटाया बैरिकेड

गोंडा। ( एच. पी. श्रीवास्तव ) गोंडा-उतरौला मार्ग पर स्थित सोनी गुमटी फ्लाईओवर के खुलने का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन जब इंतजार लंबा हो गया और भीषण गर्मी में रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों फंसना आम हो गया, तो लोगों का सब्र टूट गया। नतीजा—लोगों ने बिना आधिकारिक उद्घाटन के ही फ्लाईओवर को खोल दिया और गाड़ियां दौड़ाना शुरू कर दीं।

जनता का ‘स्वतः उद्घाटन’, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोनी गुमटी रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से परेशान यात्रियों ने आखिरकार खुद ही पुल के आरंभिक अवरोधकों (बैरिकेड्स) को हटाया और फ्लाईओवर पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार और बाइक सवारों को फ्लाईओवर पर फर्राटा भरते हुए साफ देखा जा सकता है।

वीडियो में यह भी दिखा कि पुल के दोनों छोर बैरिकेड्स से बंद थे, लेकिन लोगों ने उन्हें किनारे कर दिया और फ्लाईओवर का 'अनौपचारिक उद्घाटन' कर डाला।

प्रशासन ने तय किया था 31 मई तक उद्घाटन का लक्ष्य

जिलाधिकारी गोंडा ने कुछ दिनों पहले अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से जानकारी दी थी कि सोनी गुमटी फ्लाईओवर (ROB-257) का निर्माण अंतिम चरण में है और इसे 31 मई 2025 तक आम जनता के लिए खोलने का लक्ष्य तय किया गया है।

उन्होंने लिखा था कि:

"गोंडा-उतरौला-डुमरियागंज मार्ग पर स्थित यह चार लेन फ्लाईओवर, गोरखपुर कैंट-गोंडा रेल सेक्शन की क्रॉसिंग संख्या 257 (सोनी गुमटी) पर बन रहा है। यह परियोजना क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी।"

उन्होंने यह भी बताया था कि:

  • वायाडक्ट और आरई वॉल पर बिटुमिनस लेयर का काम पूरा हो चुका है।

  • वर्तमान में रोड मार्किंग और पेंटिंग का कार्य प्रगति पर है।

जनता की पीड़ा बन गई विरोध का कारण

लोगों का कहना है कि जब पुल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और ट्रैफिक बाधा नहीं बन रही, तो इसे इस्तेमाल करने में देर क्यों? लगातार बढ़ते तापमान और लंबे ट्रैफिक जाम ने लोगों की सहनशक्ति को चकनाचूर कर दिया। ऐसे में नागरिकों ने प्रशासन की देरी के खिलाफ अपनी नाराज़गी इसी अनोखे अंदाज़ में जाहिर की।

Tags