अय्याशी से परेशान बेटों ने दी पिता की हत्या की सुपारी, 5 लाख में सौदा तय
सेवानिवृत्त एयरफोर्स अफसर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पड़ोसी शूटर गिरफ्तार
Sun, 4 Jan 2026
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने सेवानिवृत्त एयरफोर्स अधिकारी योगेश की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। लोनी थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर को योगेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया है कि इस वारदात को किसी और ने नहीं, बल्कि उनके ही दो बेटों ने सुपारी देकर अंजाम दिलवाया था।
पुलिस के अनुसार, हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी तय की गई थी। इस साजिश में लोनी निवासी शूटर अरविंद कुमार को शामिल किया गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक सिपाही नवीन की संलिप्तता भी सामने आई है।
पूछताछ में अरविंद कुमार ने बताया कि योगेश के परिजन उनके शराब पीने की आदत और आए दिन होने वाली गाली-गलौज से परेशान थे। अरविंद का यह भी कहना है कि वह गली में कुत्तों को खाना खिलाता था, जिसका योगेश विरोध करते थे, इसी कारण उसके मन में भी रंजिश थी।
इसी बीच योगेश के बेटों नितीश और गुड्डू ने अपनी परेशानी अरविंद से साझा की और पिता की हत्या की योजना बनाई। सौदे के तहत तय हुआ था कि हत्या के बाद योगेश के बैंक खाते से पैसे निकालकर सुपारी की रकम दी जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है।
