सूको एंड डेक्निक के पहले एक्सपीरियंस सेंटर का ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में उद्घाटन हुआ 
 

Suco & Decnic's first Experience Centre inaugurated in Transport Nagar, Lucknow
Suco & Decnic's first Experience Centre inaugurated in Transport Nagar, Lucknow
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। यूपीवीसी तथा सिस्टम एल्यूमीनियम के डोर व विंडोज बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी सूको एंड डेक्निक ने उत्तर प्रदेश में अपने पहले भव्य शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन ट्रांसपोर्ट नगर, पार्किंग नम्बर 3 के सामने ई -142, बहराइच गोल्डन ट्रांसपोर्ट में किया।
प्रनव डोर एंड विंडोज के एमडी धीरज त्रेहन ने बताया कि इस शोरूम में सभी साइज के दरवाजे तथा खिड़कियां उपलब्ध रहेंगी। सूको एंड डेक्निक दोनों ब्रांड पिछले 70 सालों से दुनिया पर राज कर रहे हैं और अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोग अनुभव करके खिड़की दरवाजे खरीद सकेंगे। विन क्राफ्ट के संस्थापक मुकेश सिन्हा ने लखनऊ वालों से अपील करते हुए कहा कि एल्यूमीनियम के खिड़की दरवाजे देखने के लिए एक बार जरूर ट्रांसपोर्ट नगर आइए। उद्घाटन समारोह में मार्केटिंग हेड पंकज पुरी, रीजनल सेल्स मैनेजर यूपी कुमार नीतेश रंजन के साथ जाने माने आर्किटेक्ट तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share this story