पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल 

A delegation of SP reached to meet the victim's family
A delegation of SP reached to meet the victim's family
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। मध्यप्रदेश के सागर जिले में दलित युवक की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओ  ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव और पूर्व विधायक सुनीलम ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह पीड़ित पक्ष को धमका रही है और जान से मारने की धमकी दे रही है।


श्री भारती ने कहाकि पुलिस, पीड़ित परिवार को डराने-धमकाने में लगी हुई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि पीड़ित परिवार पर दर्ज मामलों को तुरंत वापस लिया जाए। इसके अलावा, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह पर आरोपियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया गया है। डॉ. मनोज यादव और सुनीलम ने कहा कि भूपेंद्र सिंह का यह रवैया न्याय प्रक्रिया को प्रभावित कर रहा है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलने में बाधा उत्पन्न कर रहा है।

श्री भारती ने कहाकि मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच करे और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।  राम बाबू सुदर्शन राष्ट्रीय महासचिव ने कहाकि इस तरह की घटनाएँ समाज में असुरक्षा और भय का माहौल पैदा करती हैं, जिसे रोकना बेहद जरूरी है।  राम बाबू सुदर्शन  राष्ट्रीय महासचिव  सपा पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी ने उक्त जानकारी दी।

Share this story