आकस्मिक घटनाओं में जिन लोगों की मृत्यु हुई परिजनों के साथ शोकसंवेदना व्यक्त करने पहुचे एसपी सिंह पटेल और क्रांति पटेल जी
रायपुर भगदरा मेवा लाल मौर्य जिनकी ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। कटरा बलीपुर लाइनमैन शंकर लाल पटेल जिनकी विद्युत मरम्मत करते समय मृत्यु हो गई थी। एवं मास्टर शिवकुमार सरोज कटरा बलीपुर के 17 वर्षीय पुत्र की रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। एवं मुस्ताक अहमद प्रधान कुम्भी आइमा,गजाधर मौर्य मठिया किशनगढ़ सांगीपुर मृत्यु हो गई थी। इन घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए माननीय कांति पटेल जी सभी दुखी पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
साथ में मौजूद रहे माननीय वीरेंद्र कुमार वीरू पासी संस्थापक शूरवीर ग्रुप विधानसभा प्रत्याशी रामपुर खास माननीय सुंदरलाल पटेल सदस्य जिला पंचायत लालगंज द्वितीय,माननीय मखदूम प्रसाद मौर्य,पत्रकार राहुल सरोज रघुवीर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवधेश पटेल, राजाराम पटेल,अरविंद पटेल,मुन्ना पठान,सुरेंद्र सरोज अन्य दर्जनों कार्यकर्ता साथ मौजूद है