Powered by myUpchar

शुएट्स विश्विद्यालय में विशेष शिविर का आयोजन

Special camp organized at Shuats University
 
Special camp organized at Shuats University
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला के नैनी में स्थित शुएट्स विश्वविद्यालय में भारत सरक़ार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना  के विशेष शिविर का आयोजन किया गया! कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ) अर्पन शेरिंग द्वारा किया गया !

Special camp organized at Shuats University

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर दीपक कुमार बोस ने किया ! इसमें विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना) एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शंकर सुवन सिंह (फ़ूड एंड डेरी विभाग), डॉ प्रशांत अंकुर जैन, डॉ आर एन शुक्ल आदि छात्रों के साथ उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का उत्साह वर्धन संयोजक सत्यम केसरी ने किया ! यह कार्यक्रम 20 से 26 मार्च तक चलेगा ! इस कार्यक्रम के तहत स्वछता अभियान , पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं विविध कार्यक्रम का होना तय हुआ है!

Tags