भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडल में विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष आयोजन
Special event on World Environment Day in State Bank of India, Lucknow Division
Fri, 6 Jun 2025

लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय)।
भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय लखनऊ में विश्व पर्यावरण दिवस को उत्साहपूर्वक एवं पर्यावरणीय जागरूकता के संदेश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री दीपक कुमार दे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और हरित वातावरण को प्रोत्साहन देने हेतु परिसर में पौधारोपण किया।
भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय लखनऊ में विश्व पर्यावरण दिवस को उत्साहपूर्वक एवं पर्यावरणीय जागरूकता के संदेश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री दीपक कुमार दे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और हरित वातावरण को प्रोत्साहन देने हेतु परिसर में पौधारोपण किया।
रियाली को समर्पित पहलें
श्री दे ने कर्मचारियों को पौधे वितरित करते हुए उन्हें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया, ताकि कार्यस्थल और आस-पास का वातावरण अधिक स्वच्छ एवं हरा-भरा हो। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, "पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे हम छोटे-छोटे कदमों के माध्यम से बड़ा रूप दे सकते हैं।"
जल संरक्षण की दिशा में कदम
बैंक परिसर में 10,000 लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का उद्घाटन कर श्री दे ने जल संरक्षण की दिशा में एक ठोस पहल की। इस प्लांट की स्थापना से पुनर्नवीनीकरण जल का उपयोग कर बैंक परिसर में हरियाली को और सशक्त किया जाएगा।