कटे होंठ व तालू से ग्रसित बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर 18 दिसंबर को

A special health camp for children with cleft lip and palate will be held on December 18th.
 
कटे होंठ व तालू से ग्रसित बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर 18 दिसंबर को

बलरामपुर।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत कटे होंठ एवं तालू (क्लेफ्ट लिप व पैलेट) से ग्रसित बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 18 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर, बलरामपुर में आयोजित होगा।

नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के सभी ब्लॉकों की RBSK टीमें अपने-अपने ब्लॉक से RBSK वाहन द्वारा प्रति टीम 5-5 बच्चों को चिन्हित कर शिविर में लेकर आएंगी। चिन्हित बच्चों में वे बच्चे शामिल होंगे जो क्लेफ्ट लिप एवं पैलेट की समस्या से ग्रसित हैं।

शिविर में पंजीकरण कार्य प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। चिकित्सकीय जांच के उपरांत जो बच्चे 18 दिसंबर 2025 को निर्धारित मानकों के अनुसार उपचार हेतु उपयुक्त पाए जाएंगे, उन्हें स्माइल ट्रेन योजना के अंतर्गत SIPS सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ में नि:शुल्क वाहन सुविधा के माध्यम से उसी दिन उपचार के लिए भेजा जाएगा।

डॉ. श्रीवास्तव ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को लेकर समय से एवं आवश्यक तैयारी के साथ शिविर में उपस्थित हों, ताकि बच्चों को समय पर बेहतर एवं नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव (नोडल अधिकारी)
मोबाइल: 9984550786

Tags