ब्रेस्ट कैंसर,सर्वाइकल कैंसर और ऑनकोलॉजी पर दी गई विशेष जानकारी
आज के समय में इन बीमारियों से लाखों औरतें ग्रसित हैं इनसे कैसे बचाव किया जाए यही इस सेमिनार का उद्देश्य है l लोगों को इससे संबंधी जानकारी प्रदान करना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। ताकि बीमारी होने से पहले ही लोग समझ जाएं किन्ये लक्षण की चीज है l लखनऊ व्यापार मंडल महिला विंग हमेशा समाज की महिलाओं के लिए काम करता है l
महिलाएं स्वस्थ होंगी तभी देश उन्नति करेगा l इसलिए प्रत्येक महिला को अपने स्वस्थ का विशेष ध्यान रखना चाहिए l लखनऊ व्यापार मंडल महिला विंग की dr नित्या वर्मा,dr ममता मिश्रा जी,अलका सिंहतोमर जी,शोभना जी,पूनम जग्गी जी, स्मृति बिष्ट जी,ज्योति आनंद जी,पूजा जी,राबिया जी, सीमा जी, गायत्री जी और नेहा जी उपस्थित रहे l शहर की तमाम जानी मानी महिला हस्तियों ने शिरकत की और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लखनऊ व्यापार मंडल महिला विंग का सहयोग किया और आगे भी हम समाज हित में काम करते रहे उसके लिए प्रेरित किया l