श्रीकृष्ण दत्त एकेडमी, वृंदावन योजना, लखनऊ द्वारा विशेष एन. एस. एस. शिविर का आयोजन
Sri Krishna Dutt Academy, Vrindavan Yojna, Lucknow organized a special N.S.S. camp
Wed, 19 Mar 2025
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।श्रीकृष्ण दत्त एकेडमी, वृंदावन योजना लखनऊ द्वारा दिनांक 18-3-25 से 24-3-25 तक एन. एस. एस. के विशेष शिविर का आयोजन बरौली, खलीलाबाद, प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवको द्वारा स्वच्छता जागरुकता अभियान रैली का आयोजन किया, उसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने स्थानीय समुदाय को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई गतिविधियाँ आयोजित कीं। ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई।
इसके अलावा, साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल साक्षरता के अंतर्गत ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, और डिजिटल तकनीकों की मूलभूत जानकारी दी गई। पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में वृक्षारोपण, जल संरक्षण, और प्लास्टिक के कम उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। आगामी दिनो में निम्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे- नशा उन्मूलन जागरूकता अभिमान, साइबर सुरक्षा, डिजिटल साक्षरता तथा पर्यायवरण सरक्षण कार्यक्रम।
