सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैंपस में डॉक्टर्स डे पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

Seth M.R. Jaipuria School, Goyal Campus organized a special prayer meeting on Doctors Day
 
Seth M.R. Jaipuria School, Goyal Campus organized a special prayer meeting on Doctors Day
लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय): सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैंपस में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (Doctors’ Day) के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का संचालन कक्षा 11 (मानविकी वर्ग) के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसमें छात्रों ने डॉक्टरों की निस्वार्थ सेवा, समर्पण और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को एक प्रेरणादायक नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया।

प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने इस अवसर पर डॉक्टरों की समाज में भूमिका, उनके द्वारा दिए गए योगदान और वे जिन चुनौतियों का सामना करते हैं, उस पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे चिकित्सक न केवल जीवन रक्षक होते हैं, बल्कि वे समाज के प्रति सेवा और करुणा का जीवंत उदाहरण भी हैं।

कार्यक्रम की एक विशेष पहल के तहत कक्षा 8 के रिद्धिमन राजपूत और कक्षा 9 के उज्ज्वल ने एलकेजी के छोटे छात्रों के साथ मिलकर गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का भ्रमण किया। वहां उन्होंने डॉक्टरों से भेंट की, उनके अनुभवों को सुना और आभार स्वरूप उन्हें कार्ड्स व पुष्प भेंट किए। इस भावनात्मक मुलाकात ने छात्रों में चिकित्सकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को और भी मजबूत किया।

इस अवसर पर गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को मानवीय मूल्यों की महत्ता पर संबोधित किया और उन्हें समाज के प्रति संवेदनशील एवं उत्तरदायी बनने के लिए प्रेरित किया।यह आयोजन न केवल डॉक्टर्स डे को समर्पित एक श्रद्धांजलि था, बल्कि विद्यार्थियों में सेवा, सहानुभूति और कृतज्ञता जैसे मूल्यों के बीजारोपण का भी सशक्त माध्यम बना।

Tags