दसवीं और बारहवीं में गोयल कैम्पस की शानदार सफलता
वही दसवीं के अन्य छात्र काव्या गुप्ता (97.2 ) दक्ष मौर्य( 97) अलंकृति कक्कर( 97 )नित्या श्रीवास्तव (96.6) अवनी मदेसिया (96.6 )आरा श्रीवास्तव (96.6)आद्या शुक्ला( 95.8 )प्रशांत पांडेय (95.6) शांभवी मिश्रा (95.4 )हर्षवर्धन सिंह (95.2) अदिति सिंह ( 95.2) दिया चावला (94.8)अंशिका विज (94.8) वंशिका सरोज (94.6) शिवम यादव (94.6) प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया । कक्षा बारहवीं के जीवविज्ञान वर्ग के छात्र उस्मान मोहम्मद ने सर्वोच्च अंक 94.8 प्रतिशत प्राप्त किए जबकि गणित वर्ग के महर्षि मणि त्रिपाठी ने( 93.8 ),
वाणिज्य वर्ग के शौर्यवर्धन सिंह ने ( 93.4 ) और मानविकी वर्ग की खुशी यादव ने 93 प्रतिशत राशिका सिंह ने 93 प्रतिशत अद्विका मिश्रा ने 92.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय के सम्मान में बढ़ोत्तरी की। खुशी के इन क्षणों में विद्यालय के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल और प्रधानाचार्या श्रीमती रीना पाठक , उप प्रधानाचार्य श्री सुशांत श्रीवास्तव और उप प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी जैन ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए पुष्पों और मिष्ठानों से उनका स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासन ने कक्षा दस में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाली अदिति सिंह को कक्षा बारह तक 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप देने का निर्णय लेकर उसके परिश्रम को सम्मान प्रदान किया है।