एसपीईएल 3.0 का शुभारंभ, पुलिस और छात्रों के बीच संवाद को मिला नया मंच

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित 30 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।इस अवसर पर कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने छात्रों को सीडी (केस डायरी), जीडी (जनरल डायरी) एवं आरोप पत्र की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं शंभू तिवारी ने अंतिम रिपोर्ट से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।आकांक्षा तिवारी ने बीट प्रणाली और थाना कार्यप्रणाली की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस की भूमिका, अपराधों की रोकथाम के उपाय तथा नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी सार्थक चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने सहजता से उत्तर दिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र कुमार, स्नेहा गुप्ता, अलका कश्यप, काजल यादव, आंचल गुप्ता, पिंकी जायसवाल, मोहम्मद तुफैल, अनन्या शुक्ला, विद्यांशु मिश्रा, अनिमेष सहित अनेक शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
