एसपीईएल 3.0 का शुभारंभ, पुलिस और छात्रों के बीच संवाद को मिला नया मंच

The launch of SPEL 3.0 provides a new platform for dialogue between the police and students.
 
The launch of SPEL 3.0 provides a new platform for dialogue between the police and students.
बलरामपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में एसपीईएल 3.0 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कोतवाली नगर एवं महिला थाना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसका उद्देश्य पुलिस और विद्यार्थियों के बीच संवाद को मजबूत करना रहा

hiouio

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित 30 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।इस अवसर पर कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने छात्रों को सीडी (केस डायरी), जीडी (जनरल डायरी) एवं आरोप पत्र की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं शंभू तिवारी ने अंतिम रिपोर्ट से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।आकांक्षा तिवारी ने बीट प्रणाली और थाना कार्यप्रणाली की जानकारी साझा की।

gfyui

कार्यक्रम के दौरान पुलिस की भूमिका, अपराधों की रोकथाम के उपाय तथा नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी सार्थक चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने सहजता से उत्तर दिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र कुमार, स्नेहा गुप्ता, अलका कश्यप, काजल यादव, आंचल गुप्ता, पिंकी जायसवाल, मोहम्मद तुफैल, अनन्या शुक्ला, विद्यांशु मिश्रा, अनिमेष सहित अनेक शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Tags