फन रिपब्लिक मॉल में शुरू हुआ 'फन का स्पोर्ट्स चैंपियन': 15 दिनों तक चलेगा खेल और मनोरंजन का महासंगम
लखनऊ का लोकप्रिय शॉपिंग और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल इस गर्मी की छुट्टियों में लखनऊवासियों के लिए खास आयोजन लेकर आया है। मॉल ने 8 जून से 22 जून 2025 तक युवाओं और बच्चों के लिए ‘फन का स्पोर्ट्स चैंपियन’ नाम से एक भव्य स्पोर्ट्स और फन एक्टिविटी सीरीज़ की शुरुआत की है।
इस विशेष आयोजन का शुभारंभ प्रियंका शैली मिश्रा—पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी, वर्तमान में यूपीसीए की सीनियर महिला चयन समिति और लखनऊ महिला विंग की अध्यक्ष—द्वारा किया गया।
विविध प्रतियोगिताओं से सजा रहेगा 15 दिन का फन
आयोजन के तहत प्रतिदिन मॉल परिसर में क्रिकेट, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, वेटलिफ्टिंग, शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, पिकल बॉल, और अन्य कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त क्विज, गेम्स और वर्कशॉप्स भी सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए रखी गई हैं।
-
8 से 12 जून: क्रिकेट टूर्नामेंट (स्कूल, कॉलेज और क्लब्स की टीमों के बीच)
-
13 से 15 जून: बास्केटबॉल मुकाबले
-
16 जून: जिम्नास्टिक
-
17 जून: वेटलिफ्टिंग
-
18 जून: शतरंज प्रतियोगिता
-
19-20 जून: बैडमिंटन और टेबल टेनिस
-
21 जून (अंतरराष्ट्रीय योग दिवस): पूरे मॉल में योग गतिविधियों का आयोजन
-
8 से 22 जून तक: प्रतिदिन पिकल बॉल गेम्स
इस अनोखे स्पोर्ट्स फेस्ट के माध्यम से मॉल ने लखनऊवासियों को ना सिर्फ मनोरंजन का नया अनुभव देने का प्रयास किया है, बल्कि शहर की प्रतिभाओं को मंच भी उपलब्ध कराया है।
मॉल के जीएम अश्वनी सिंह ने क्या कहा?
फन रिपब्लिक मॉल के जनरल मैनेजर श्री अश्वनी सिंह ने जानकारी दी कि, “‘फन का स्पोर्ट्स चैंपियन’ लखनऊ में आयोजित होने वाला पहला ऐसा स्पोर्ट्स फेस्टिवल है जो किसी मॉल में इतने विविध खेलों के साथ आयोजित हो रहा है। यह आयोजन न सिर्फ बच्चों और युवाओं को प्रेरित करेगा, बल्कि पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का शानदार विकल्प भी होगा। विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे, और मॉल विजिटर्स शॉपिंग के साथ-साथ इन गतिविधियों का हिस्सा बनकर गर्मियों को यादगार बना सकेंगे।”
आयोजन से जुड़ी जानकारी कहां मिलेगी?
इवेंट से जुड़ी अधिक जानकारी और प्रतियोगिता में भाग लेने के अपडेट्स के लिए फन रिपब्लिक मॉल के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
