Sports Festival 2025 : गुजरात को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी, 2036 ओलंपिक हेतु भी तैयारियां तेज — अमित शाह

अहमदाबाद में सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन, गृह मंत्री अमित शाह बोले— “ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला राज्य गुजरात बने
 
Commonwealth Games 2030

हमदाबाद में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के समापन समारोह में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात खेलों के क्षेत्र में तेजी से वैश्विक पहचान बना रहा है। उन्होंने घोषणा की कि गुजरात ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी हासिल कर ली है, और राज्य 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भी पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सांसद खेल महोत्सव: 1.57 लाख खिलाड़ियों ने किया सहभाग

अमित शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सांसद खेल महोत्सव की अवधारणा अब एक सशक्त राष्ट्रीय खेल आंदोलन का रूप ले चुकी है।इस वर्ष गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता तीन चरणों में हुई:

  • 24–30 अक्टूबर: ग्रामीण और वार्ड स्तर

  • 6–14 नवंबर: विधानसभा स्तर

  • 21 नवंबर–2 दिसंबर: लोकसभा स्तर

इसमें कुल 1 लाख 57 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें लगभग 87,000 पुरुष और 70,000 महिला खिलाड़ी शामिल रहे। शाह ने बेटियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगले साल प्रतिभागियों में बेटियों की संख्या बेटों से अधिक होनी चाहिए।

प्रतियोगिता के सभी सात आयु वर्ग—अंडर-9 से लेकर ओवर-60 तक—में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। केवल सानंद क्षेत्र से ही 59,000 से अधिक प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, मलखंब, योगासन, तैराकी, खो-खो, कबड्डी और वॉलीबॉल जैसे खेलों में भाग लिया।

वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: अब विश्वस्तरीय खेल केंद्र

अमित शाह ने बताया कि लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत से बना वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल केंद्र बन चुका है, जहां खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में ऐसे कई हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स सेंटर विकसित किए जा रहे हैं। नडियाद का केंद्र पहले से ही 200 से अधिक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहा है।

2036 ओलंपिक की मेजबानी की दिशा में गुजरात तैयार”— शाह

गृह मंत्री ने कहा कि गुजरात न केवल कॉमनवेल्थ 2030 की मेजबानी करेगा बल्कि अहमदाबाद 2036 ओलंपिक के स्वागत के लिए भी तैयार हो रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को चुनौती देते हुए कहा:जब भारत में ओलंपिक होगा, तब सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला राज्य गुजरात होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि इसके लिए खिलाड़ियों, कोचों और खेल संगठनों को अभी से तैयारी शुरू करनी होगी।

भारत में खेल बजट 5 गुना बढ़ा — 800 करोड़ से अब 4,000 करोड़

शाह ने बताया कि मोदी सरकार ने खेलों को नई ऊंचाई देने के लिए मजबूत नींव डाली है:

  • 2014 में खेल बजट: 800 करोड़ रुपये

  • 2025 में खेल बजट: लगभग 4,000 करोड़ रुपये

इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं

  • कॉमनवेल्थ गेम्स: 2014 में 15 मेडल → 2018 में 26 → 2022 में 22

  • एशियन गेम्स: 57 → अब 107 मेडल

  • पैरा एशियन गेम्स: 33 → अब 111 मेडल

शाह ने विश्वास जताया कि जब भारत में ओलंपिक होगा, तब भारत मेडल तालिका के शीर्ष पाँच देशों में शामिल होगा।

Tags