प्रतिभावान पहलवानों के पदक जीतने से खेल प्रेमियों में उत्साह

Sports lovers are excited as talented wrestlers win medals
Sports lovers are excited as talented wrestlers win medals
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जो की गोरखपुर में संपन्न हुई उसमें उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले के पहलवानों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य से 10 बालक तथा 7 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

जिसमें 62किलोग्राम में शुभ हूण स्वर्ण पदक प्राप्त किया, 52 किलोग्राम में नीरज ने रजत पदक प्राप्त किया, 58 किलोग्राम बालिका वर्ग में निशा भारद्वाज ने रजत पदक प्राप्त किया, 50 किलोग्राम बालिका वर्ग में अंशिका लोहान ने रजत पदक प्राप्त किया, 54 किलोग्राम में आर्य चावला ने कांस्य पदक, ऋषभ कश्यप ने 41 किलोग्राम मे पदक प्राप्त किया।

खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर पर डॉक्टर मुकुल सती निदेशक माध्यमिक, रमेश सिंह तोमर अपर निदेशक खेल, कमलेश कुमार गुप्ता मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार, आशुतोष भंडारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिद्वार,  शाबली गुरूंग जिला खेल अधिकारी हरिद्वार ने जिला खेल समन्वयक  गजेंद्र सिंह, मैनेजर प्रीति सैनी तथा कोच आकाश को उनके प्रयासों के लिए विशेष तौर पर बधाई दी तथा विजेता खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं  दी।

Share this story