एस आर ग्लोबल स्कूल, बीकेटी, लखनऊ ने सीबीएसई के नतीजों में फिर रचा इतिहास

S R Global School, BKT, Lucknow again created history in CBSE results.
S R Global School, BKT, Lucknow again created history in CBSE results.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। सीबीएसई बोर्ड के कक्षा दसवीं व बारहवीं के नतीजे जारी हुए जिसमें एस आर ग्लोबल स्कूल, बक्शी का तालाब, लखनऊ के छात्र छात्राओं ने पुनः अपनी योग्यता प्रमाणित की | एस आर ग्लोबल स्कूल का गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम दसवीं व बारहवीं में शत प्रतिशत रहा |

कक्षा 10 के 78 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश में अपना परचम लहराया, वहीं कक्षा 12 के 31 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर एक बार पुनः विद्यालय को गौरान्वित किया | विद्यालय में कक्षा 10 के छात्र प्रथम श्रीवास्तव ने 97.6 प्रतिशत व कक्षा 12 की छात्रा श्रिया सिंह ने 96.2 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया |

विद्यालय के कक्षा 10 के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में प्रथम श्रीवास्तव (97.6 प्रतिशत) के अतिरिक्त प्रगति यादव (97 प्रतिशत), हर्षिता कुमारी (96.60 प्रतिशत), साक्षी राज सिंह (96.20 प्रतिशत), दिव्यांशी सिंह (96.20 प्रतिशत), छात्र प्रशांत सिंह चौहान (95.80 प्रतिशत), अमन कुमार सिंह (95.60 प्रतिशत), रत्ना सिंह (95.60 प्रतिशत), अनुष्का दुबे (95.60), कृतिका साहू (95.40) एवं सौम्य कुशवाहा (95 प्रतिशत) सहित 78 छात्र छात्राओं एवं कक्षा 12 के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में श्रिया सिंह (96.2 प्रतिशत) के अतिरिक्त छात्र कुशाग्र चन्द्र (95.6 प्रतिशत), आयूषी मौर्या (95.2 प्रतिशत), वैष्णवी अवस्थी (94.8 प्रतिशत), वैभव बंसल (94.4 प्रतिशत), अंशिका (94.4 प्रतिशत), शिवांश यादव (94.2 प्रतिशत), देविका भल्ला (94.2 प्रतिशत) एवं अथर्व शर्मा (94.2) सहित अन्य 31 विद्यार्थिओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम की 2024 में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कराया |

आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा के उपरान्त उपरोक्त एवं अन्य उपस्थित अन्य छात्र छात्राओं को संस्थान के चेयरमैन व माननीय सदस्य विधान परिषद् श्री पवन सिंह चौहान जी ने सभी अभिभावकों व बच्चों का ससम्मान माल्यार्पण किया व मिष्ठान खिला कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | माननीय सदस्य विधान परिषद् श्री पवन सिंह चौहान जी ने सभी अध्यापकों को उनकी कड़ी मेहनत व उनके द्वारा अपनाई गई शिक्षण प्रणाली की सराहना करते हुए पूरे एस आर ग्लोबल की टीम को बधाई दी | विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर संस्थान के वाईस चेयरमैन श्री पीयूष सिंह चौहान जी ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों  को बधाई देते हुए कहा कि यह परीक्षा परिणाम शिक्षकों एवं छात्रों के परिश्रम व लगन का संयुक्त फल है | विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर संस्थान की अधिशासी निदेशिका श्रीमती मोनिका तिवारी ने इस परम्परा को कायम रखने के लिए सतत प्रयास पर बल दिया।

Share this story