लखनऊ पब्लिक स्कूल केी सृष्टि 97.25 के साथ बारहवीं में तो दसवीं में अमरेन्द्र 99.40 के साथ बने टॉपर

Lucknow Public School's Srishti became the topper in class 12th with 97.25 and Amarendra in class 10th with 99.40.
Lucknow Public School's Srishti became the topper in class 12th with 97.25 and Amarendra in class 10th with 99.40.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ( आर एल पाण्डेय ).सीआईसीएसई के घोषित परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कालेजेस समूह के विद्यालयों ने अपना दबदबा कायम रखा। आईसीएसई दसवीं के परिणामों में सहारा स्टेट शाखा के अमरेन्द्र ने 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इतिहास रचा वही ए-ब्लाक की इकरा आलम को 99.0 प्रतिशत, इसी शाखा के आर्यन दुबे और मयूर को 98.6 और कुशाग्र तिवारी को 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये साथ ही बड़ी संख्या में 95 प्रतिशत और अधिक अंक प्राप्त हुये।

वही आईएससी कक्षा बारहवी में सहारा स्टेट शाखा की सृष्टि स्वरूप् 97.58 प्रतिशत के साथ विद्यालय समूह में प्रथम स्थान पर रही। वही ए-ब्लाक के आदर्श तिवारी व जयंती मिश्रा 96.5 प्रतिशत के साथ शाखा में संयुक्त रूप  से दूसरे स्थान पर तथा अनुष्का श्रीवास्तव के साथ देवांशी सिंह 96.25 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल कालेज के संस्थापक महाप्रबन्ध डा0 एस0पी0 सिंह, प्रशासनिक प्रमुख श्रीमती कान्ति सिंह सहित निदेशक नेहा सिंह ने  प्रधानाचार्या सहित सभी छात्र छात्राओ व शिक्षकशिक्षिकाओं को इस अभूतपूर्व ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम पर सभी को अपनी शुभकामनाये प्रदान कर बधाइयाँ दी।

-एस0के0डी0 की श्रेया ने बारहवी में तो निश्कर्ष व स्वीकार न रचा इतिहास-बने टॉपर

  एस0के0डी0 अकाडमी के मेधावियों ने अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से सीआईसीएसई परीक्षा परिणामों में विद्यालय का नाम रोशन किया। आईएससी कक्षा बारहवी में श्रेया वर्मा ने 98.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया वही निष्कर्श त्रिपाठी और स्वीकारा श्रीवास्तव ने आईसीएसई दसवी में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉपर बने। यहा भी बड़ी संख्यां में बच्चों ने 65 प्रतिशत से अधिक अंको को प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ अपना भी नाम रोशन किया। विद्यालय निदेशक मनीष सिंह ने मिठाइयां खिलाकर तथा हार पहना कर मेधावियों को सम्मानित किया।

Share this story