लखनऊ में एसआरएम मोटर्स ने बहुप्रतीक्षित नई टाटा सिएरा लॉन्च की
लखनऊ, 8 जनवरी 2026। टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर एसआरएम मोटर्स प्रा. लि. ने बुधवार को रिंग रोड स्थित अपने शोरूम में बहुप्रतीक्षित नई टाटा सिएरा को भव्य कार्यक्रम के बीच लॉन्च किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राहक, ऑटोमोबाइल प्रेमी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। नई सिएरा के आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक तकनीक और प्रीमियम लुक ने सभी का ध्यान खींचा।
लॉन्च कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, रहे। वहीं श्री सुधीर गुप्ता, सीजीएम – इंडियन बैंक, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन एवं रिबन कटिंग के पश्चात वाहन का औपचारिक अनावरण किया गया।
इस अवसर पर एसआरएम मोटर्स के निदेशक श्री पियूष अग्रवाल ने कहा नई टाटा सिएरा को लेकर ग्राहकों की प्रतिक्रिया अत्यंत उत्साहजनक रही है। इसके नए अवतार, प्रीमियम फील और एडवांस फीचर्स ने लोगों को वास्तव में प्रभावित किया है। यह वाहन टाटा मोटर्स की भविष्य उन्मुख सोच और सिएरा जैसे आइकॉनिक ब्रांड की समृद्ध विरासत का उत्कृष्ट उदाहरण है।”
लॉन्च के दौरान उपस्थित ग्राहकों ने वाहन को नजदीक से देखा, इसके फीचर्स और तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली तथा इसकी उन्नत सुरक्षा सुविधाओं की सराहना की। एसआरएम मोटर्स प्रबंधन ने बताया कि नई टाटा सिएरा का यह लॉन्च लखनऊ में टाटा मोटर्स की उपस्थिति को और सशक्त करेगा तथा ग्राहकों को विश्वस्तरीय उत्पाद और उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध कराने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
